भंडारी बाग में मिले गौवंश के अवशेष, पुलिस व बजरंग दल कार्यकर्ताओं में खिंचतान

0
25

देहरादून(संवाददाता)। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राघव उपाध्याय ने बताया कि आज सुबह छह बजे भंडारी बाग के बच्चों को शिवराम स्कूल स्थित एक गौवंश के अवशेष पड़े मिले जिसकी सूचना उन्होंने उन्हें दी। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची तो इससे पूर्व ही बजरंग दल के कार्यकर्ता गौवंश के अवशेषों को लेकर धरने पर बैठ गये और इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ खिंचतान की जिसका जमकर विरोध किया गया और जमकर हंगामा किया गया।
इस अवसर पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राघव उपाध्याय ने कहा कि इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुँचकर देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी एवं भंडारी बाग चौक पर गौवंश को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस एवम क्षेत्रवासियों बजरंग दल कार्यकर्ता के बीच खिंचतान हुई और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की खिंचतान का जमकर विरोध किया गया।
उन्होंने बताया कि गर्दन को रेता गया है और दोषी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाये। इस अवसर पर धरना देते हुए थाना इंचार्ज द्वारा लोगों को समझाया गया और धरना समाप्त करने के लिए कहा गया और कहा कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया और क्षेत्रवासियों द्वारा 24 घण्टे का समय पुलिस को दिया गया है और इस बीच कार्यवाही नहीं की गई तो फिर से सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर बजरंग दल के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY