देहरादून(संवाददाता)। निजी स्कूलों की लगातार की जा रही मनमानी से अभिभावकों का लगातार उत्पीडऩ हो रहा है और बढ़ी हुई फीस को वापस लिये जाने की मांग को लेकर अभिभावकों ने बल्लीवाला चौक स्थित ऐन मैरी स्कूल के बाहर सड़क पर जाम लगाकर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया। जाम के कारण चारों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई।
यहां बड़ी संख्या में अभिभावक बल्लीवाला चौक स्थित ऐन मैरी स्कूल के बाहर पहुंचे और बढ़ी हुई फीस को वापस लिये जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन तंत्र से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्हें मना दिया गया जिससे अभिभावकों में व्यापक रोष बना हुआ है। इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट ने बात करने से मना किया और पेरेंट्स एसोसिएशन धरने पर बैठा और इस दौरान फीस बढ़ोत्तरी से अभिभावकों में रोष है और एन मेरी स्कूल के बाहर जाम लगाकर अभिभावकों ने प्रदर्शन कर धरना दिया और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक पर फीस बढ़ोत्तरी का आरोप लगाया और कहा कि बढ़ी हुई फीस को तत्काल वापस लिया जाये और पूर्व में साल भर की फीस पचास हजार रूपये थी और जिसे बढ़ाकर 75 हजार रूपये वार्षिक कर दिया है जिससे अभिभावकों में अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इस अवसर पर अनेकों अभिभावक धरने व प्रदर्शन में शामिल रहे।