रूद्रपुर/ देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भारी भीड़ से ऐसा लग रहा है कि मेरे ऊपर आशीर्वादों की वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व जनता ने राज्य की जिम्मेदारी सौंपी उस पर सरकार खरा उतर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन एवं विकास की नई गाथा लिखने का काम किया है और उडान योजना के माध्यम से हैली सेवा को मजबूती प्रदान की है।
यहां सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल के क्षेत्र में इन्फ्रास्टक्चर के क्षेत्र में काम किया है और तीस से अधिक नीतियां बनाई और नीतियों का शिथलीकरण किया गया और अनेक योजनाओं के माध्यम से लागू कर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है और वृद्धावस्था पेंशन को बढोत्तरी की गई है और अब बुर्जुग पति पत्नी दोनों को पेंशन देने का प्रावधान किया गया। उन्होंने कहा कि अनेक ऐसे निर्णय व योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया है और किसानों के हितों के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आठ लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को तीन लाख रूपये का बिना ब्याज का ऋण प्रदान किया जा रहा है और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़कर नई परिपाटी तैयार की और देवभूमि की जनता ने एक नया इतिहास बनाकर भाजपा को दूसरी बार सत्ता में आने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के कई क्षेत्रों में बंगाल से विस्थापित होकर आये बंगाली समाज यहां पर निवास करते है। उन्होंने कहा कि निवास प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान लिखा जाता है और राज्य की सत्ता संभालने के बाद उन्होंने फैसला किया गया है कि पूर्वी पाकिस्तान जाति प्रमाण पत्र में नहीं लिखा जायेगा और यह निर्णय सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि यहां पर 26०० से अधिक परिवार को नजूल और मालिकाना हक देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी के साथ विकास हो रहा है और उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट किया गया और निवेशकों से संवाद किया और सुझाव प्राप्त हुए और सुझावों से तीस से अधिक नीतियां बनाई है और 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल समापन किया गया है। नीति आयोग की इंडैक्स में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान मिला है और प्रदेश की बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में बढोत्तरी की गई है और प्रदेश में धर्मान्तरण, डेमोग्राफी को बिगाडने के खिलाफ और लव जिहाद, लैंड जिहाद व थूक जिहाद के लिए ठोस कदम उठाये गये है और उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट किया गया और निवेशकों से संवाद किया और सुझाव प्राप्त हुए और सुझावों से तीस से अधिक नीतियां बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून, सख्त भू-कानून और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) प्रमुख रूप से शामिल हैं और उन्होंने कहा कि अब सख्त भू कानून को लागू किया गया है और देवभूमि उत्तराखंड देश की आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। नकल पर रोक लगाने के लिए इतना कड़ा कानून लाया गया। उन्होंने कहा कि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता आई है और युवाओं में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सौ से अधिक नकल माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है और देश के लिए यह कानून उदाहरण बन गया है और बीस हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को रोजगार मिलने का काम किया गया और महिलाओं को तीस प्रतिशत व आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण किया गया है और रूद्रपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण किया जा रहा है और एम्स का सेटेलाइट सेंटर बन रहा है और 2०26 तक मेडिकल कालेज को शुरू कर दिया गया है और हल्द्वानी से कई शहरों के लिए हैली सेवा प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में आज पीसीएस परीक्षा में तहसीलदार व एसडीएम के लिए राज्य के युवाओं का चयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राज्य का तेजी से विकास हो रहा है और उत्तराखंड को प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं बना देते तब तक हम चेन से नहीं बैठने वाले है।