देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। मुख्यमंत्री के तीन साल का कार्यकाल आज पूरा हुुआ तो मुख्यमंत्री ने शहर में जब रोड-शो किया तो हर तरफ जनसैलाब उमड पडा और हर तरफ एक ही गूंज उठ रही थी कि सीएम साहब आपके तीन साल बेमिसाल हमने देखे हैं। मुख्यमंत्री रोड़-शो के दौरान सड़क के दोनो ओर मौजूद लोगों पर फूलों की वर्षा करके उनका अभिवादन कर रहे थे कि जनता उनके तीन साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक मानकर उनके साथ खडी हुई है। मुख्यमंत्री का तीन साल सुपर शासनकाल देखकर आम जनमानस मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सडकों पर कड़कती धूप मे भी खडा हुआ नजर आया और मातृशक्ति भी मुख्यमंत्री को अपना आशीर्वाद देने के लिए आगे खडी हुई थी। युवाओं के मन में अपने मुख्यमंत्री को लेकर एक उम्मीद जगी हुई है कि उनके कार्यकाल में उन्हें जिस तरह से सरकारी नौकरियों का गिफ्ट मिल रहा है वह युवा पीढ़ी के लिए एक सुखद संदेश है।