देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार के द्वितीय कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशाल सभा में पहुंचे है और उन्होंने सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के शहीदों को नमन किया और भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की शहादत को भी याद किया और उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़कर नई परिपाटी तैयार की और देवभूमि की जनता ने एक नया इतिहास बनाकर भाजपा को दूसरी बार सत्ता में आने का मौका दिया। यहां परेड ग्राउंड में सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण करने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संकल्प लिया था कि संकल्प व मनोयोग के साथ खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा और तीन वर्ष पूर्व जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी थी और सरकार उस पर खरी उतर रही है और तीन वर्ष स्वर्णअक्षरों में अंकित किये जायेंगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी के साथ विकास हो रहा है और प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में तीस से अधिक नीतियां बनाकर रोडमैप तैयार किया गया है और फिल्म एवं वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, ऑल वेदर रोड आदि परियोजनाओं के माध्यम से बुनियादी ढांचे तैयार किये जा रहे है और राज्य की जनता को वचन दिया गया और स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये है और महिलाओं को आरक्षण, आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण, 2०7 पैथोलॉजी जांच को नि:शुल्क करना हो आदि कार्य किये जा रहे है और प्रदेश ने नये नये कीर्तिमान स्थापित किये है और जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है और नीति आयोग की इंडैक्स में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान मिला है और प्रदेश की बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोडऩे का काम किया है।
उन्होंने कहा कि तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारघाटी से कहा और एक नया कार्य प्रारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट किया गया और निवेशकों से संवाद किया और सुझाव प्राप्त हुए और सुझावों से तीस से अधिक नीतियां बनाई और नीतियों का शिथलीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसे ऐतिहासिक कानून लागू किए, जो लंबे समय से चर्चा में थे लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून, सख्त भू-कानून और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे जनता से किए थे, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जहां नकल पर रोक लगाने के लिए इतना कड़ा कानून लाया गया। उन्होंने कहा कि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता आई है और युवाओं में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सौ से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे डालने का काम किया है और 2० हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज से तीन वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान जो वायदे किये थे उन्हें पूर्ण करने के लिए निरंतर आगे बढ़ते जा रहे है और पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार यूसीसी से हुआ है और मुस्लिम बहनों को यह कानून सुरक्षा प्रदान करेगा और आने वाले समय में दिशा देने का काम करेगा। प्रदेश में भ्रष्टाचार व पेपर लीक के कारण युवाओं के सपने चूर चूर हो जाते थे और पेपर लीक का डर हर समय सताता रहता था और एक भी मामला न्यायालय में नहीं गया और कहीं पर विवाद की स्थिति पैदा नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में आज पीसीएस परीक्षा में तहसीलदार व एसडीएम के लिए राज्य के युवाओं का चयन हो रहा है और आज एक नहीं पांच पांच परीक्षाओं में चयन हो रहा है और वह स्वयं ही कन्फ्यूज होते है कि वह किस नौकरी में जाये। उन्होंने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं व आशाओं का काम जो छोड़ा था वह आगे बढ़ रहा है और डेमोग्राफी को बिगाडने के खिलाफ और लव जिहाद, लैंड जिहाद व थूक जिहाद के लिए ठोस कदम उठाये है और जनता के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते है और हम कांग्रेस की तरह नहीं है जो चुनाव के समय में आते है और पांच साल तक जनता को उनके ही हॉल पर छोड देते है और संकल्प पत्र में किये गये वायदों को 7० प्रतिशत पूरा कर चुके है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाकर त्रिपल इंजन की सरकार बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता ने मेयर के चुनाव में सौरभ थपलियाल को एक लाख पांच हजार मतों से चुना है और कार्यकाल कई आयोजनों का साक्षी बना है और इन्वेस्टर समिट किया व जी 2० की बैठकें की गई और हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल समापन किया गया है और देश की पांचवीं साइंस सिटी का काम तेजी से चल रहा है और दून में प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग का काम किया जा रहा है।
प्रदेश के नौजवानों के लिए ऐसे छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और राज्य सरकार आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा और इसके लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा और उपनल व अन्य विभागों में न्याय संगत मांग की पूर्ति के लिए ठोस निर्णय लिया जायेगा और स्थानीय ठेकेदारों को सरकारी काम में प्राथमिकता देने का काम और दस करोड़ का सरकारी कार्य स्थानीय ठेकेदारों को दिया जाये औरउत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति क्षेत्रवाद व जाति वाद की बात करता है और जिन्होंने इस प्रदेश के लिए सर्वत्र न्यौछावर कर दिया और राज्य सरकार को अपना आशीर्वाद दिया है और समर्थन देते रहेंगें और विश्वास दिलाते है कि उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य करते रहेंगें और सांस्कृतिक विरासत को बढावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है और शीतकालीन यात्रा भी शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर कार्यक्रम में अनेक जन प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।