देहरादून(संवाददाता)। राजधानी में ऐतिहासिक श्री झंडेजी के आरोहण के तीसरे दिन भव्य नगर परिक्रमा महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में संगतों ने दून में भव्य नगर परिक्रमा पुष्प वर्षा के बीच निकाला और परिक्रमा की तथा महाराजश्री ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान पुष्प वर्षा से जगह जगह स्वागत किया गया। इस दौरान हजारों संगत नंगे पांव चल रहे थे और दोनों ओर रस्सियां लगाई गई। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने संगतों व श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय आदि के स्टाल लगाये और राहगीरों व संगतों को पिलाया गया।
यहां आज संगतें व श्रद्धालु नगर परिक्रमा के लिए श्री गुरू राम राय झंडा साहिब परिसर में इकठठा हुए और श्री गुरू राम राय की जयकारे और जो बोले सोनिहाल जय ससरियाकाल के उदघोष के साथ नगर परिक्रमा की शुरूआत महंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुवाई में नगर परिक्रमा निकाली गई। इस अवसर पर नगर परिक्रमा झंडेजी से आरंभ होकर सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल बिन्दाल पहुंची और यहां से तिलक रोड, चकराता रोड टैगोर विला, घंटाघर, पल्टन बाजार, धामावाला, रीठा मंडी, गुरू राम राय पब्लिक स्कूल के बाद महंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेक कर वापस लौटी। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा के बीच नगर परिक्रमा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री गुरू राम राय दरबार साहिब के श्री झण्डाजी मेला आयोजन समिति के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने बताया कि परंपरा के अनुसार श्री झंडेजी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान नगर परिक्रमा में महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में संगत दून नगर की परिक्रमा करती हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिक्रमा में हजारों की संख्या में संगत शामिल हुई है और उन्होंने बताया कि यहां संगत को चने, मुरमुरे व गुड़ का प्रसाद वितरित किया गया। यहां से तिलक रोड, टैगोर विला, घण्टाघर व घण्टाघर से पल्टन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी से रीठा मण्डी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बॉम्बे बाग पहुंची। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में गन्ने के प्रसाद बांटा गया और इसके बाद ब्रहमलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकेने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर बाद नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब वापस पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान कई स्थानों पर रूट डायवर्ट होने से जाम की स्थिति बनी रही और लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। इस दौरान घंटाघर सहित अन्य स्थानों पर जाम लगा रहा। इस अवसर पर नगर परिक्रमा के चलते हुए पुलिस ने रूट को डायवर्ट किया हुआ था, जिससे संगतों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो पाये। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर इंतजाम किया गया। इस अवसर पर नगर परिक्रमा में हजारों श्रद्धालुओं की अपार भीड़ शामिल रही।