सीएम का धाकड़ कार्यकाल आवाम को रास आया

0
41

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने जिस दिन से सत्ता की कमान अपने हाथों में ली है तब से उन्होंने राज्य के अन्दर सबको साथ लेकर चलने मे ही विश्वास दिखा रखा है। मुख्यमंत्री का एक ही मंत्र है कि सबका साथ सबका विकास। मुख्यमंत्री ने अपने शासनकाल में उत्तराखण्ड को विकास की जिस नई उडान पर ले जाने के लिए अपने कदम आगे बढा रखे हैं उससे आज उत्तराखण्ड देश के अन्दर अपनी एक नई पहचान बनाता हुआ आगे बढ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राजनीतिक पाठशाला में हमेशा अव्वल आ रहे हैं और उसी के चलते वह डबल इंजन सरकार में पॉवरफुल सीएम के रूप में अपनी बडी पहचान बना चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ सरकार चलाने का एजेंडा बना रखा है और उसी एजेंडे के तहत वह सरकार चलाने के लिए आगे बढते जा रहे हैं जिसे देखकर राज्य की जनता उन पर अभेद विश्वास कर रही है कि उनके शासनकाल में उत्तराखण्ड आज देश में अपनी एक नई पहचान बना चुका है। उत्तराखण्डवासियों को एक दशक तक यह पीडा रहती थी कि उनके उत्तराखण्ड का नाम भ्रष्टाचार व घोटालों को लेकर हमेशा देश के अन्दर दागदार होता रहा है लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी के शासनकाल में भ्रष्टाचार और घोटालों का शोर इसलिए बंद हो चुका है क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार व घोटालेबाजों पर जो प्रहार कर रखा है उससे आज राज्य ऐसे भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों से आजाद होता हुआ नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अन्दर भ्रष्टाचार के रावण का अंत करने का जो बडा संकल्प लिया हुआ है वह राज्यवासियों को एक सुखद भाव दे रहा है कि आज उनका उत्तराखण्ड भ्रष्टाचारियों से आजाद होने की कगार पर तेजी के साथ आगे बढता जा रहा है। हालांकि राज्य मे अभी भी काफी सफेदपोश और नेता ऐसे हैं जो राज्य के अन्दर भ्रष्टाचार का गुप्त खेल खेलकर दौलत कमाने के मिशन पर आगे बढे हुये हैं और ऐसे दागी राजनेताओं के चेहरे राज्य की जनता के सामने बार-बार स्कैन हो रहे हैं तो वहीं काफी अफसर भी ऐसे हैं जो अभी भी भ्रष्टाचार का खेल बडे नाटकीय ढंग से खेल रहे हैं जिससे कि वह किसी की रडार पर न आ सके। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखण्ड से असीम लगाव किसी से छिपा नहीं है और वह उत्तराखण्ड के विकास के लिए बडी-बडी योजनाओं का जो तोहफा अकसर राज्य के मुख्यमंत्री की झोली में डाल रहे हैं उससे राज्यवासियों के मन में एक नई उमंग है कि अब डबल इंजन सरकार ने उनके उत्तराखण्ड को तेजी के साथ सजाना और संवारना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में विकास की जो नई पटकथा लिखी है उससे पहाड व मैदान में एक जैसा विकास दिखाई दे रहा है और मातृशक्ति भी मुख्यमंत्री की कार्यशैली से गदगद है क्योंकि उन्हें स्वरोजगार से जोडकर उन्हें आगे बढने का जो रास्ता दिखाया है उस रास्ते पर वह चलकर आज अपने व्यवसाय से आर्थिकी में सशक्त हो रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन से लेकर जनपदों में फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों को शीघ्र न्याय दिलाने का जो संकल्प लिया हुआ है वह राज्य में परवान चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोच है कि वह अगर उत्तराखण्ड से बाहर जाते हैं तो वहीं से वह राज्य के विकास के लिए खाका खिंचने के लिए अफसरों को दो टूक संदेश देते हैं कि राज्य के विकास के लिए जो सरकार ने लम्बी लकीर खींच रखी है उस लकीर तक विकास का पहिया आगे बढता हुआ दिखाई देना चाहिए। मुख्यमंत्री अपने तीन साल का शानदार कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं और उन्होंने अफसरों को सीधा संदेश दिया है कि उत्तराखण्ड के अन्दर राज्यवासियों को सरकार की सफलता का आईना दिखना चाहिए और राज्यवासी भी खुश हैं कि आज उनका मुखिया उन्हें अपना परिवार मानते हैं।

LEAVE A REPLY