बनबसा में सीएम का अभिनंदन

0
44

देहरादून/बनबसा(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री राज्यवासियों से लेकर अपनी पार्टी के दिलों पर इस कदर राज करने लगे हैं कि वह जहां पर भी अपने कदम रखते हैं उनका वहां अभिनंदन करने के लिए आम जनमानस एक जोश के साथ उमड़ पडता है। उत्तराखण्ड के चप्पे-चप्पे पर आज मुख्यमंत्री ने अपने सौम्य रूप से आम जनमानस के दिलों में अपने फलावर रूप से उन्हें अपना बनाया है उसी का परिणाम है कि राज्यवासी उन्हें एक लम्बे दशक तक राज्य का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए अपना अभेद आशीर्वाद दे रहे हैं। चम्पावत में जब मुख्यमंत्री अपना चुनाव लडने के लिए गये थे तो वहां की जनता ने प्रण लिया था कि वह अपने दिल अजीज मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक जीत दिलाकर अपने चम्पावत को चमकता हुआ देखेंगे। मुख्यमंत्री ने अपनी जीत के बाद से ही चम्पावत को एक नया चम्पावत बनाने के लिए बडे विजन के साथ अपने कदम आगे बढा रखे हैं और उन्होंने वहां अपना एक मिनी कार्यालय भी खोल रखा है जिससे की चम्पावत की जनता को अपने किसी भी काम के लिए देहरादून न आना पडे। आज जब मुख्यमंत्री चम्पावत के बनबसा मे पहुंचे तो वहां उनके स्वागत में पार्टी कार्यकर्ता, युवा और मातृशक्ति ने उनका भव्य स्वागत किया और इस स्वागत के दौरान एक महिला अपने मुख्यमंत्री को देखकर खुशी से आंखों मे आंसु भरते हुए उनसे एक मां की तरह लिपट गई और वह मुख्यमंत्री को देखकर इतनी भाव विभोर हुई कि वह आंखों में आसुओं की बहती धारा के बीच बोल उठी कि देखो मेरा पुष्कर आया है।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब चम्पावत के बनबसा पहुंचे तो उनके स्वागत में भाजपा के कार्यकर्ता, मातृशक्ति और बुजुर्ग भी वहां मौजूद दिखे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर मातृशक्ति काफी गदगद नजर आये और उनकी आंखों में एक आशा नजर आ रही थी कि उनके चम्पावत को गुलजार करने वाला उनका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके बीच आया है। मुख्यमंत्री अपनो के बीच इस भव्य स्वागत को देखकर भावविभोर दिखाई दिये तो वहीं काफी महिलायें थाली में रंग लेकर उनका तिलक करने के लिए अगली पक्ति मे खडी हुई थी। मुख्यमंत्री को जब फूल की मालायें पहनाई गई तो एक महिला इतनी भावुक हो गई कि वह मुख्यमंत्री से लिपटकर इस तरह रोने लगी जैसे कोई मां अपने बेटे को गले लगकर रोने लगती है। महिला का यह भावुकपन देखकर मुख्यमंत्री भी भावविभोर हो गये और वह महिला यह कहने लगी कि देखो आज मेरा लॉडला पुष्कर आया है। मुख्यमंत्री ने कुछ मातृशक्ति के गले मे खुद फूूलों की माला डालकर उनसे आशीर्वाद लिया और उसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद एक-दो बुजुर्गों के गले मे भी माला डालकर उनका आशीर्वाद लिया तो वहीं एक महिला की गोद मे बैठे बच्चे के गले मे भी मुख्यमंत्री ने माला डालकर उसे अपना दुलार दिया तो वहीं मुख्यमंत्री के स्वागत में खडे युवाओं ने मुख्यमंत्री के जयकारे लगाये और कहा कि उत्तराखण्ड को आज एक ऐसा दिल अजीज मुख्यमंत्री मिले हैं जो रात-दिन सिर्फ उत्तराखण्ड के विकास के लिए ही आगे बढते हुये दिखाई दे रहे हैं। बनबसा में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत यह बताने के लिए काफी है कि चम्पावत की जनता अपने मुख्यमंत्री को अपने रक्षक के रूप में देख रही है।

LEAVE A REPLY