राजेश शर्मा
देहरादून/काशीपुर। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने निकाय चुनाव में नगर निगम व नगर निकाय पर पार्टी प्रत्याशियों को बडी जीत दिलाकर अपने धाकड होने का आईना उन राजनेताओं को दिखा दिया था जो मुख्यमंत्री को हमेशा अपनी रडार पर लेने से बाज नहंी आते। मुख्यमंत्री की स्वच्छ राजनीति ने ही उन्हें देश के प्रधानमंत्री का सखा और छोटा भाई बना रखा है और यही कारण है कि डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड के अन्दर विकास की वो उडान उड चली है जिसका सपना बाइस सालों से राज्य की जनता देख रही थी। काशीपुर नगर निगम सीट पर कमल खिलाने वाले मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि अब काशीपुर को चमन बनाना उनका काम है और आज जब वह काशीपुर की जनता का अभिवादन करने के लिए सडकों पर रोड-शो करने के लिए निकले तो आम जनमानस ने उन पर चप्पे-चप्पे में फूलों की वर्षा की तो वहीं मुख्यमंत्री ने भी सडक के दोनो ओर खडे हजारों लोगों पर पुष्प वर्षा करके उनका धन्यवाद किया। रोड-शो में आवाम नारे लगाता हुआ दिखाई दिया कि उत्तराखण्ड के सीएम सुपर धाकड़ हैं। सीएम के रोड-शो में उमड़ा सैलाब यह बताने के लिए काफी है कि गढवाल से लेकर कुमांऊ तक सीएम आम जनमानस के दिलों पर राज करने लगे हैं। काशीपुर में सडकों पर निकल रहे रोड-शो मे हर तरफ एक ही गूंज उठ रही थी कि उत्तराखण्ड को धामी के रूप में हृदय सम्राट मुख्यमंत्री मिले हैं जो अब काशीपुर की तस्वीर बदलने के लिए संकल्प ले चुके हैं।
उत्तराखण्ड में जब नगर निगम और नगर निकाय के चुनाव का डंका बज रहा था तो उस समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनमानस से वायदा किया था कि वह नगर निगम और नगर निकाय में पार्टी प्रत्याशियों को जीताने के लिए कमल खिलायें उसके बाद वह उनके इलाकों की तस्वीर बदलने के लिए खुद आगे रहेंगे। नगर निकाय और नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री के वायदे पर आवाम ने कमल खिलाने के लिए अपने कदम आगे बढाये और अधिकांश निकाय व निगम पर भाजपा का वर्चस्व हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने काशीपुर की जनता को विश्वास दिलाया था कि वह अब काशीपुर की तस्वीर बदलने के लिए काम करेंगे और काशीपुर की जनता को आने वाले समय में दिखाई देगा कि उनका काशीपुर चमन बन गया है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने काशीपुर की जनता का धन्यवाद करने के लिए रोड-शो निकाला और उस रोड-शो में उनके साथ नैनीताल के सांसद अजय भटृट भी मौजूद थे और जहां-जहां से मुख्यमंत्री का रोड-शो निकल रहा था वहां-वहां आवाम का सैलाब अपने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उन पर फूलों की वर्षा करता हुआ दिखाई दिया। आवाम एक स्वर में नारे लगा रहा था कि देखो-देखो उनका सुपर धाकड़ सीएम धामी आये हैं। सीएम के रोड-शो में हजारों का सैलाब उमडा तो उससे वहां एक ही आवाज गूंजती हुई दिखाई दी कि उत्तराखण्ड को पुष्कर सिंह धामी के रूप में हृदय सम्राट सीएम मिले हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने भी सडक के दोनो ओर खडे लोगों का वैलकम किया और उन पर फूलों की वर्षा करके उन्हें यह संदेश दे दिया कि अब उनके काशीपुर को चमन बनाने के लिए वह रात-दिन एक कर देंगे।