पीएम ने मां गंगा से मांगी देश की खुशहाली

0
46

उत्तरकाशी(चिरंजीव सेमवाल)। उत्तराखण्ड के हर्षिल में आने के लिए प्रधानमंत्री बेहद आतुर थे कि उन्हें मुखवा में मां गंगा की पूजा अर्चना का सौभाग्य मिलेगा और उसके बाद हर्षिल में वह अपने परिवारजनों से संवाद करेंगे। आज सुबह प्रधानमंत्री ने मुखवा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन कर वहां पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पावन स्थल अपने अध्यात्मिक माहात्म्य और अद्भुत सौन्दर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं यह विरासत भी और विकास भी के हमारे संकल्प का एक अनुपम उदाहरण है। देवभूमि उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढावा देने का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है इससे जहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं होम स्टे सहित कई स्थानीय व्यवसायों को भी फलने फूलने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। मां गंगा की आरती और पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री काफी भावविभोर दिखाई दिये। प्रधानमंत्री ने मंा गंगा की पूजा कर भोग भी चढाया। इससे पूर्व जब वह जौलीग्रांट पहुंचे तो राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके हर्षिल आने पर मुख्यमंत्री को शीतकालीन यात्रा में एक बडे पंख लगने की खुशी दिखाई दी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के हर्षिल आकर शीतकालीन यात्रा को एक बडी पहचान दिलाने के लिए आमंत्रित किया था और अपने सखा के इस आग्रह को स्वीकार कर आज आखिरकार प्रधानमंत्री हर्षिल पहुंचे और उन्होंने वहां मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के इतिहास में पहली बार मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव पहुंचकर मॉ गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। आज प्रात: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे तो वहंा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका वैलकम किया और उसके बाद साढ़े नौ बजे पीएम मोदी आर्मी हेलीपैड हर्षिल से मुखवा पहुंचे।
मॉ गंगा मायके के पीएम मोदी ने सीमांत क्षेत्र की महिलाओं के बीच जाकर उनका पारंपरिक तांदी नृत्य देखा। तांदी नृत्य के लिए महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों सजी थी। मुखबा स्थित गंगा मंदिर में पांच मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, सुधांशु सेमवाल, रवीन्द्र सेमवाल सहित अन्य तीर्थपुरोहितों पीएम से मॉ गंगा की विशेष पूजा अर्चना संपन्न की। इस दौरान पीएम मोदी ने हर्षिल में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही मोटर बाईक ट्रेकिंग रैली को रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मुख्यमंत्री के सचिव एवं गढ़वाल मंडल कमीशनर विनय शंकर पाण्डेय सहित भारत सरकार के बड़े अधिकारी मौजूद रहे है।

LEAVE A REPLY