कांग्रेस अब घर घर जाकर पता लगायेगी आखिरकार किसका वोट कटा

0
45

देहरादून(संवाददाता)। सीडब्ल्यूसी के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल देश के लोकतंत्र को मजबूत करने व लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तीन माह का अभियान उत्तराखंड में चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व महाराष्ट्र के अंदर मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान चलाया जायेगा और पिछले कुछ चुनावों के अंदर वोटिंग का मौलिक अधिकार संविधान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी और संविधान ने दिया था और भाजपा जगह जगह छीन रही है। यहां कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पुराने वोटरों के नाम काटने के बाद नये वोटर बाहर से लाकर बनाते और भाजपा सरकार को जनता हटाना चाहती है और भाजपा जनमत की चोरी कर रही है और महाराष्ट्र में गठबंधन की हार हुई और उसे 156 सीटों पर क्लीयर बढ़त थी और जब चुनाव हुए तो गठबंधन की करारी हार हुई और जब जांच की तो महाराष्ट्र के अंदर जितने लोकसभा में वोट मिले तो उतना ही विधानसभा में मिला और भाजपा के वोटर 7० लाख बनाये गये और बीस लाख का बूथ शिफ्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि तीन माह से छोटी सी बात चुनाव आयोग नहीं दे पा रहा है और तीन माह बाद तय करेंगें की कांग्रेस को देनी है या नहीं यह बात संशय पैदा करती है और प्रत्याशी के पास जो सूची आती है तो उसे बूथ एजेंट को दे देती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के खातिर जनता के बीच जायेंगें और आखिरकार उनके वोट क्यों काटे गये है। उन्होंने कहा कि जनता के अधिकार छीनने का फार्म किसने भरा है और जो कि भाजपा सरकार ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए कई हजार वोट कांग्रेस के काटकर भाजपा के वोट बढ़ाये गए है,जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा जिसका उदहारण निकाय चुनाव 2०25 में देखने को मिला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीएलओ द्वारा कांग्रेस के वोट काटे गए और भाजपा के वोट बढ़ाये गए जिसकी वजह से कांग्रेस को हराया गया। उन्होंने कहा कि जिसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी वोटर से मिलकर पता करेगी की उनका वोट जब काटा गया तो क्या उनके पास वोट काटने का कोई नोटिस चुनाव आयोग ने उनको भेजा या उनसे पूछा गया की उनका वोट काटना है।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस पार्टी इस अभियान मे जानकारी लेकर बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेगी। इस दौरान गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा की उत्तराखंड मे मेंगलोर और बद्रीनाथ व मंगलौर उपचुनाव कांग्रेस जीती लेकिन केदारनाथ मे उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा जिसमे कांग्रेस के लाखों वोट काटकर भाजपा के वोट की बढ़ोत्तरी कैसे की गई इसकी भी जांच कांग्रेस पार्टी खुद करेगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग व राज्य चुनाव आयोग से मांग की जायेगी। चुनाव को निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी संविधान ने आयोग को दी है और प्रदेश की जनता से अपील की है कि आपका वोट कटा है इसके लिए ई मेल के माध्यम से व कांग्रेस पार्टी इस लडाई को लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यस्क को बिना शर्त के वोटिंग का अधिकार दिया गया था और हर व्यक्ति के पास एक वोट होगा और चुनाव आयोग जवाहर लाल नेहरू ने स्थापित किया था और देश में 8० प्रतिशत लोग निरक्षर थे और 195० में चुनाव आयोग बना और पूरी दुनियां में चुनाव चिन्ह का कान्सेप्ट लाया गया और वोट बार बार न करें और नई तरह की स्याही उपलब्ध कराई जो आज भी चलती है। उन्होंने कहा कि यह अभियान उत्तराखंड व महाराष्ट्र में इस अभियान को शुरू कर रहे है और हर वोटर का अधिकार जिसका वोट यहां पर काटा गया है और व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि तीन नगर निगम क्षेत्र व केदारनाथ विधानसभा में घर घर जायेंगें और जानकारियां ली जायेगी कि कितने नये बने और कितने पुराने वोटर रहे की जानकारियां ली जायेगी। सप्पल ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में छह महीने के अंदर नये वोटर बना दिये गये और पांच प्रतिशत वोटरों का वोट छीना गया है। उन्होंने कहा कि वोट फर्जी बनाया गया तो मुकाम को अंतिम चरण तक ले जायेंगें और इसके लिए लडाई लडेंगें। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह एवं गणेश गोदियाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY