माणा में सेना ने जिंदगियां बचाने को चलाया महाऑपरेशन

0
52

चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली जिले के माणा में ग्लेशियर टूटने से बर्फ मे दबे दर्जनों श्रमिकों को बचाने का मोर्चा खुद मुख्यमंत्री ने संभाला और डबल इंजन की सरकार ने माणा में सेना को उतारकर वहां बडा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया तो सेना की ब्रिक्स बटालियन ने श्रमिकों को बचाने के लिए आधुनिक उपकरणों का सहारा लिया और मिनी आरपीए ड्रोन से लेकर हिमस्खलन बचाव कुत्ता (रोबिन) के सहारे मात्र 48 घंटे के भीतर पचास श्रमिकों को बर्फ से बाहर निकाला और इसमें चार श्रमिकों की मौत भी हो गई लेकिन सेना अभी भी चार लापता श्रमिकों को खोज निकालने के लिए बडा ऑपरेशन चला रही है तथा इस ऑपरेशन में सेना, वायु सेना व सिविल हैलीकॉप्टर से ऑपरेशन चलाया जा रहा है और बचाये गये श्रमिकों को जोशीमठ के सैन्य अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है जिस पर सेना के अधिकारी भी अपनी पैनी नजर बनाये हुये हैं।
डिफेंस के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला प्रशासन और बचाव टीम के द्वारा सूचित किया गया है कि एक लापता श्रमिक सुनील कुमार दुर्घटना से पहले ही घर जा चुका था और उनके परिवार ने पुष्टि भी की है कि वह घर पर सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए हिमस्खलन घटना में प्रभावित श्रमिकों की संख्या अब 54 रह गयी है, जो पहले 55 बताई गई थी। और चार लापता व्यक्तियों की खोज जारी है। पीआरओ के अनुसार कुल 8 हेलीकॉप्टर जिसमें सेना के ०5 हेलीकॉप्टर, वायु सेना के ०2 हेलीकॉप्टर और ०1 सेना द्वारा किराए पर लिए हुए सिविल हेलीकॉप्टर से सभी बचाए गए व्यक्तियों को माणा पोस्ट से जोशीमठ मिलिटरी अस्पताल पहुचाया गया है और उनका उपचार चल रहा है। इसके अतिरिक्त, जैसा कि आर्मी कमांडर, सेंट्रल कमांड ने कल बचाव अभियान हेतु अतिरिक्त सहायता भेजने के लिए बताया था एक ड्रोन-आधारित इंटेलिजेंट बौरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम दिल्ली से मंगाई गई है जिसे एमआई-17 हेलीकॉप्टर के सहायता से जोशीमठ पहुंचाया जा चुका है। यह उपकरण चल रहे खोज और बचाव अभियानों में सहायता करेगा।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 17 सदस्यीय टीम भी माणा में बचाव अभियानों में मदद के लिए पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बचाव ऑपरेशन में सेना ने यूएवी, 5 क्वाडकॉप्टर्स, 3 मिनी आरपीए ड्रोन, तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू टीम के दो सदस्य व हिमस्खलन बचाव कुत्ता (रॉबिन) को शामिल किया हुआ है।

LEAVE A REPLY