छह मार्च को मोदी के आने की उम्मीद

0
50

उत्तरकाशी(संवाददाता)। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा -हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा एक बार फिर 6 मार्च को सुनिश्चित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का के एक दिवसीय दौरे को लेकर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 मार्च को प्रधानमंत्री का एक दिवसीय उत्तराखंड दौरा रहेगा जिसमें वह सुबह आठ बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे उसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से हर्षिल पहुंचेंगे वहां पर भी एक छोटी जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे और उसके बाद फिर मुखवा में मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद साढे बारह बजे वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा को एक नई पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री को हर्षिल आने का न्यौता दिया था जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया और उनके वहां आने से शीतकालीन यात्रा को एक नई पहचान मिलना तय है।
बता दें कि पहले पीएम मोदी का कार्यक्रम 27 फरवरी का कार्यक्रम खराब मौसम के चलते स्थगित हो गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते सोमवार को अपने मुख्य सचिव, पर्यटन सचिव आदि के टीम के साथ स्वयं हर्षिल, मुखवा गांव पहुंचे और उन्होंने पीएम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आलाधिकारियों के साथ बैठक की बाद में तीर्थ पुरोहितों एवं गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों से सुझाव लेकर मां गंगा के शीतकालीन मुख्य गांव में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया है। मुख्यमंत्री ने हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा के लिए बनाए जा रहे पंडाल, मंच तथा प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण कर कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के विशेष प्रबंध किए जाय, जिससे राज्य का समृद्ध पर्यटन और अधिक सशक्त हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि की दिव्यता और आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह यात्रा महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। लिहाजा इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाय।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा गांव जाकर भी तैयारियों को परखा तथा गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र व राज्य की खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के भ्रमण के मौके पर राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों एवं स्थानीय उत्पादों व हस्त शिल्प पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित करने की तैयारी की गई है। इसके साथ ही उत्तरकाशी जिले के सीमांत क्षेत्र के अनछुए व अद्भृुत पर्यटन स्थलों में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए जादुंग , पीडीए तक मोटरबाईक व एटीवी-आरटीवी रैली तथा जनकताल एवं मुलिंगला तक के लिए ट्रैकिंग अभियानों को भी फ्लैगऑफ कराए जाने की तैयारी की गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मां गंगा जी के शीतकालीन प्रवास मुखवा हर्षिल में खाश इस लिहाज से भी है कि पीएम के आने से बद्री केदार नाथ धाम की तर्ज पर गंगोत्री- यमुनोत्री तीर्थ धाम के विस्तारीकरण के लिए लगभग दो हजार करोड़ रुपए की स्वागात मिलने की संभावनाएं हैं। इस में गंगोत्री धाम में प्रस्तावित टनल पार्किंग, सीवर लाइन आदि महत्वपूर्ण परियोजनाएं परवान चढ़ेगी।

LEAVE A REPLY