देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गये हैं जिन्होंने जौनसार बावर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के संरक्षण व संवर्धन के लिए संकल्प लिया हुआ है और उन्होंने महासू देवता मन्दिर क्षेत्र के पुर्नविकास के मास्टर प्लान का खाका खिंचते हुए अफसरों को इसमें तेजी लाने का आदेश दिया है। जौनसार बावर की तस्वीर संवारने के लिए मुख्यमंत्री जिस विजन के साथ आगे बढ रहे हैं उससे आने वाले समय में देशभर में जौनसार बावर को एक नई पहचान मिलती हुई दिखाई देगी। महासू देवता मन्दिर की बडी महानता के चलते देशभर से लाखों श्रद्धालु वहां माथा टेकने के लिए आते हैं और इस श्रद्धापूर्ण धार्मिक स्थल को देश के नक्शे पर एक बडी पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने बडा संकल्प लेकर वहां एक नया जौनसार बावर बनाने का जो वचन वहां की जनता को दिया है उससे वहां की जनता मुख्यमंत्री की विकास सोच की कायल हो गई है। मुख्यमंत्री ने जौनसार बावर में दो दिन डेरा डालकर वहां की जनता के मन में अपनी सरकार द्वारा जौनसार बावर को एक नई उडान पर ले जाने का जो संकल्प लिया है उससे अब मुख्यमंत्री जौनसार बावर में भी विकास पुरूष का ताज अपने सर पर पहना गये।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी दो दिवसीय जौनसार बावर दौरे पर आज हनोल (जनपद देहरादून) में प्रात: काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से भेंट कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान विद्यालय जा रही छात्राओं से मिलकर परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर अधिकारियों के साथ महासू देवता मंदिर क्षेत्र के पुनर्विकास के मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। हमारी सरकार जौनसार बावर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। जन-जन के विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी उत्तराखण्ड को विकास की एक नई उडान पर ले जाने के लिए अपने अब तक के कार्यकाल में जिस विजन के साथ आगे बढ रहे हैं उससे आज राज्यभर में मुख्यमंत्री को विकास पुरूष के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने अब तक के कार्यकाल में गढवाल और कुमांऊ के हर जनपद में रात्रि विश्राम करके वहां आवाम के साथ चौपाल लगाकर जिस तरह से वहां के विकास का बडा खाका खिंचने का जो संकल्प लिया हुआ है उसके चलते आज राज्य के अन्दर मुख्यमंत्री का राजनीतिक वजूद आसमान की ऊचाईयों पर दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी उत्तराखण्ड में पर्यटन और तीर्थाटन को एक नई पहचान दिलाने के विजन पर काम कर रहे हैं और यही कारण है कि आज राज्य के अन्दर मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने एक बडे विजन के तहत शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ कराकर अपनी प्रसिद्धि में चार चांद लगा रखे हैं। मुख्यमंत्री के शासनकाल में जहां तीर्थाटन में एक नई उडान भरी जा रही है तो वहीं पर्यटन में भी आज उत्तराखण्ड अपनी नई पहचान बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है और राज्य के अन्दर पर्यटन और तीर्थाटन से राज्य की पहचान बुलंदियों पर दिखाई दे रही है। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के जौनसार बावर को पर्यटन व तीर्थाटन के रूप में एक नई पहचान दिलाने के लिए कभी भी किसी पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई काम नहीं किया जिसके चलते जौनसार बावर हमेशा विकास की राह देखता रहा। वहीं जबसे राज्य की कमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संभाली है तबसे उन्होंने जौनसार बावर को देश में एक नई पहचान दिलाने के लिए बडे विजन के साथ काम करना शुरू कर रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा जौनसार बावर के विकास के लिए एक नया खाका खींचा है तो वहीं आस्था के प्रतीक महासू देवता मन्दिर क्षेत्र के पुर्नविकास के मास्टर प्लान पर महामंथन कर उसे अलौकिक बनाने का आदेश अफसरों को दिया हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने जौनसार बावर के विकास को लेकर जो खाका खींचा है उससे वहां की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी की विकास की सोच को लेकर गदगद नजर आ रही है।