उत्तरकाशी(चिरंजीव सेमवाल)। पहाड़ों में मौसम ने करवट ली है देर रात से ही ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक दम सटीक साबित हुई है वहीं पहाड़ों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फरवरी महीने में एक बार फिर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से जहां ठंड मे इजाफा हुआ है, वहीं खेती किसानी बागवानी करने वाले किसानों के लिए यह बर्फबारी संजीवनी का काम करेगी। बर्फबारी होने से जल स्रोत भी रिचार्ज होंगे और कुछ हद तक गर्मियों में पेयजल संकट से भी निजात मिलने की संभावना है। वहीं वनों लगी आग भी बुझ गई जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
उत्तरकाशी जिले के पुलिस टकनोर, हर्षिल, धराली, मुखवा, गंगोत्री, दयारा समेत राडी टॉप, खरशाली गीठ, यमुनोत्री, हरकिदून, आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से पर्वत श्रृंखला चांदी की चादर ओढ़े हुए नजर आ रही हैं। बर्फबारी से किसानों के चेहरे खिलने लगे है.। इन दिनों मटर की कई हेक्टेयर फसल खेतों में खड़ी है। फसलों में फुलवारी के साथ साथ अच्छी फसल होने की उम्मीद जताई जा रही है।