देहरादून(संवाददाता)। भाजपा युवा मोर्चा से निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद भाजपा में युवा मोर्चा नेताओं की लाटरी लगनी शुरू हो गई है। हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों में उत्तराखंड के सबसे बड़े देहरादून नगर निगम हो या हल्द्वानी नगर निगम दोनों पर मेयर बनने वाले भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरह रहे हैं । वहीं गढ़वाल की उत्तरकाशी नगर पालिका हो या कुमाऊँ सम्भग की बाजपुर नगर पालिका हो या हरिद्वार के शिवालिक नगर की नगर पालिका हो या अन्य सभी में लगभग भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं को ही प्रत्याशी बनाया था जिनमें से अधिकांश पर विजय ही प्राप्त हुई भी है।
अब नगर निकाय चुनाव के बाद भाजपा संगठन के चुनावों का माहौल गर्म है । इसमें भी भाजपा नेतृत्व ने तय कर दिया है कि मंडल अध्यक्ष बनने वाले नेताओं की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी तो जिलाध्यक्ष बनने वाले नेताओं की उम्र 55 के पार नहीं होगी । ऐसे में लाजमी है कि युवा मोर्चा में लंबे समय तक काम कर चुके नेताओं का ही नम्बर आना तय है । वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने साथ काम कर चुके उन सभी नेताओं को संगठन में एडजस्ट करना चाहते हैं । वैसे पिछले संगठन कार्यकाल में में कोटद्वार हो या मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र उद्धमसिंह नगर या पिथौरागढ़ हो या नैनीताल लगभग सभी जगह युवा मोर्चा नेताओं को ही जिलाध्यक्ष का ताज सजा था जो कहीं न कहीं मुख्यमंत्री धामी के करीबी भी रहे थे । अब भी कुछ ऐसे ही नेताओं के नामों की चर्चाओं को आगे लाया जा रहा है जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीब रखकर युवा मोर्चा में सक्रिय रहे है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने अभी जिला पंचायतों के चुनावों की चुनौती भी अभी सामने है । वहीं सरकार में भी एडजस्ट होने का लंबा इंतजार कर रहे नेताओं में भी प्राथमिकता युवा मोर्चा नेताओं को ही मिलने की पूरी पूरी उम्मीद है । अब भाजपा में युवा मोर्चा नेताओं का दौर शुरू हो चुका है । इसमें भी कोई दोराय नहीं की उत्तराखंड भाजपा को भी जो नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है वो भी विद्यार्थि पारिषद या भाजपा युवा मोर्चा से निकलने वाला ही नेता का बनना तय है । दरसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2०27 के लक्ष्य को भी ध्यान रखते हुए काम करना शुरू कर दिया है । उत्तराखंड से अभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कौंग्रेस को मोका देने के मूड में नहीं है । अब यह तय है कि युवाओ की ऊर्जा का पूरा प्रयोग करके ही उत्तराखंड से कांग्रेस मुक्त कर नारा सफल करके केंद्रीय नेतृत्व की आँखों का तारा बन जायेगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। वहीं देहरादून व हल्द्वानी नगर निगम में सौरभ थपलियाल एवं गजराज सिंह बिष्ट के मेयर बनने से युवा मोर्चा नेताओं में सम्भावनाओं की उम्मीद जगी है जिसके भाजपा संगठन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निराश नहीं करना चाहते हैं । 28 द्बक्तद्भवरी तक यह तस्वीर लगभग साफ भी हो ही जायेगी।