हल्द्वानी/देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की रूपरेखा तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में डेरा डाला। मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ मिलकर समापन समारोह को एतिहासिक बनाने के लिए लम्बा मंथन ंिचतन किया और अफसरों को साफ संदेश दिया कि राष्ट्रीय खेलों का समापन यादगार बनाया जायेगा।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का मौके पर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने खेल मंत्री और अधिकारियों के साथ मिलकर समापन समारोह को एतिहासिक बनाने के लिए लम्बा मंथन और चिंतन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों केी शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी और उसका समापन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे इसलिए उनके सानिध्य में समापन होने वाले समारोह को एतिहासिक बनाया जाये। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को आम जनमानस की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए बेहतर टैऊफिक प्लान तैयार करने के साथ ही समापन समारोह को सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने के लिए दो टूक संदेश दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत हुई थी। इसके समापन समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सानिध्य प्राप्त होगा और उनकी उपस्थित में यह कार्यक्रम और भी विशिष्ट होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे प्रदेश के लिए एतिहासिक अवसर है और हम सभी मिलकर इसे सफल व यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का मौका मुआयना किया और अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से रूबरू कराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए सारी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और राष्ट्रीय खेलों का समापन हर खिलाडी को जीवन भर यादगार रहेगा।