चकरपुर/देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतरे हुये हैं और उन्होंने जिस जज्बे के साथ खिलाडिय़ों में एक नया जोश भरा हुआ है उससे खिलाडियों मे एक नई ऊर्जा दिखाई दे रही है। चकरपुर के टनकपुर में खिलाडियों का हौसला बढाने के लिए मुख्यमंत्री पत्नी संग वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है कि पहली बार देवभूमि से मलखंब और योग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की शुरूआत की गई है।
आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ टनकपुर में राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत मरखंब मे हो रही प्रतियोगिता को देखने पहुंचे जहां उन्होंने पत्नी संग खिलाडियों का खूब हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय पटल पर बडी पहचान मिली है। राष्ट्रीय खेलों के दौरान जिस प्रकार की खेल अवस्थापना को प्रदेश में विकसित किया गया है वो आने वाले समय में प्रदेश के खिलाडियों को तैयार करने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने पत्नी संग खेल प्रतियोगितायें देखी और उन्होंने खेल प्रतियोगिता में शामिल हुये खिलाडियों का हौसला बढाने के लिए उनके बीच जाकर उनके साथ सीधा संवाद भी किया। खिलाडियों ने अपने बीच उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को पाकर उनका हाथ जोडकर अभिवादन किया तो वहीं मुख्यमंत्री ने भी मुस्कराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया। खिलाडियों ने मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी के सामने अपने सुन्दर करतब दिखाकर उन्हें भाव विभोर कर दिया।