जेहादियों पर फायर हुये पुष्कर

0
55

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री साफ अल्टीमेटम दे चुके हैं कि राज्य के अन्दर किसी ने भी लव, लैंड और थूक जेहाद करने का दुसाहस किया तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। वहीं गौ माता की रक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री ने बडा संकल्प लिया हुआ है और वह सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को दो टूक कह चुके हैं कि अगर किसी भी जनपद मंे गौकशी की वारदात हुई तो यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, यही कारण है कि राजधानी में जब भी गौकशी के शैतानों ने सरकार और सिस्टम को ललकारने के लिए गौ हत्या की तो पुलिस कप्तान खुद मैदान में उतर आते हैं और उसके बाद वह गौ तस्करी करने वाले जेहादियों को पाताल से भी खोज निकालने के लिए मुखबिरों का इतना बडा जाल बिछा देते हैं कि उसमें गौ तस्करी के शैतान फंस जाते हैं। हिन्दू संगठनों ने गौकशी की वारदातों पर आक्रामक रूख अपना रखा है और वह गौकशी की घटना पर आग बबूला होते हुए दिखाई दे जाते हैं। सेलाकुई से दो गाय चुराकर सहसपुर में उनकी हत्या करने के मामले में जब बबाल मचा तो पुलिस कप्तान ने भी अपना विकराल रूप दिखाया और वह गौकशी करने वाले जेहादियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए खुद मैदान में जुटे और उन्होंने इन जेहादियों पर शिकंजा कसने के लिए एक बडा जाल बिछाया जिसके बाद चौबीस घंटे के भीतर सहसपुर और विकासनगर पुलिस के बीच गौकशी करने वाले जेहादियों की आमने-सामने की मुठभेड हुई और इस मुठभेड में आज तडके एक बार फिर गौकशी करने वाले दो जेहादी दबोच लिये गये जिसमें एक जेहादी के पैर मे गोली लगी और उसे विकासनगर सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री गौकशी के जेहादियों पर फायर नजर आ रहे हैं और उन्हांेने साफ अल्टीमेटम दिया है कि अगर देवभूमि में किसी भी जेहादी ने गौ हत्या करने का दुसाहस किया उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा और गौ रक्षा के लिए सरकार वचनबद्ध है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि आज तड़के सुबह विकासनगर क्षेत्र में मुठभेड़ मे सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिसमें एक के पैर पर लगी गोली और उसे विकासनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होने बताया कि धर्मावाला चैकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर विकासनगर क्षेत्र की तरफ भाग जाना, पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर कुँजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने पर पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा फायर किया , पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर ,जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड में एक बदमाश के पैर मे गोली लगी और वह घायल हुआ जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया था लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे भी कुछ समय के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
वहीं विकासनगर पहुंचकर एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई। बताया जा रहा है कि कल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान से पूछताछ में गौकशी की घटना में आज गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रकाश मे आया था। इन गौ हत्यारों को पकडने के लिए पछुवादून में चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी और उन्हें खोजने के लिए पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश व गिरफ्तार अभियुक्तों ने सहसपुर में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड में सहसपुर निवासी मुजम्मिल, खुशालपुर सहसपुर का रहने वाला है जिसके पैर मे गोली लगी है जिसके पास से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। वहीं दूसरा बदमाश उजेयफ निवासी रायपुर बेहड़ थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस कप्तान ने बताया कि जनपद मंे अपराधियों और गौ तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस का ऑपरेशन चलता रहेगा और किसी को भी जनपद में अपराध करने की छूट नहीं दी जा सकती।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार जेहादियों के खिलाफ फायर रूप अपनाये हुये हैं और उन्होंने साफ अल्टीमेटम दे रखा है कि अगर किसी ने भी राज्य के अन्दर जेहाद करने का दुसाहस किया उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री के फायर रूप से अपराधियों और जेहादियों में हडकम्प मचा हुआ है और वह पुलिस कप्तान की आक्रामक पुलिसिंग को देखकर थर-थर कांप रहे हैं।

LEAVE A REPLY