हर क्षेत्र में हमें अच्छी गुणवत्ता की आदत बनानी चाहिए

0
57

देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उदीयमान नवोदित छात्र छात्रायें मेले में प्रतिभाग कर रही है और भारतीय मानक ब्यूरो का स्टैंडर्ड क्लब गुणवत्ता व मानकीकरण का महत्व समझाने के साथ साथ उनमें रचनात्मकता, नवाचार व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें हर क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की आदत बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन स्टैडर्ड को नीति को अपनाकर गुणवत्ता संपन्न भारत का निर्माण करेंगें। यहां देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में आयोजित स्टैंडर्ड क्लब कार्निवाल मानक मेला के अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो 78 वर्षों से राष्ट्र निर्माण में अपना सतत रूप से अनवरत रूके हुए योगदान दे रहा है और देश भर में भारतीय उद्योगों के साथ साथ मानकीकरण के लिए अपना योगदान दे रहा है और मानकीकरण के साथ उपभोक्ताओं की रक्षा की है और इसमें भारतीय मानक ब्यूरो अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और बाजार में कोई उत्पाद खरीदने जाते है तो आईएसआई मार्का देखते है और उस उत्पाद में आईएसआई मार्का है या नहीं। उन्होंने कहा कि आईएसआई मार्का होता है तो हमें पूरा भरोसा हो जाता है कि यह उत्पाद गुणवत्ता पूर्ण होगा और जो सुरक्षा के मानक होंगें उस पर खरा उतरेगा व उपभोक्ताओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए पर्याप्त होता है।
उन्होंने कहा कि मापदंड नहीं होते है और विकास व आत्मनिर्भरता की बुनियाद भी होते है और हमारे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते है और देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को अवश्य प्रभावित करते है और किसी न किसी रूप में कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन, कृषि, स्वास्थ्य आदि सेवाओं सहित अन्य क्षेत्रों में समाहित करता है और उच्च गुणवत्ता के मानक है और हमारे जीवन स्तर में सुधार प्रदेश में भारतीय मानक ब्यूरो विभिन्न विभागों में पीडब्ल्यूडी, एमडीडीए आदि समन्वय करते हुए मानकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार हो रहा व विकसित भारत के संकल्प को आगे बढा रहे है और इसमें भारतीय मानक ब्यूरो का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि भारतीय उत्पाद नवाचार व विश्वसनीयता के लिए नई मिसाल पेश कर रहे है और मानकीकरण का पूरा ध्यान रखा जाता है और अपने उद्योगों को विश्व पटल पर सशक्त आधार बनाते है और आज पारम्परिक उत्पाद, हस्तशिल्प आदि में उच्च मानक का इस्तेमाल कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हमारे पारंपरिक उत्पाद को ध्यान में रखते हुए उच्च मानक स्थापित कर रहे है और इसी को ध्यान में रखते हुए हाउस हॉफ हिमालयाज के नाम से अमरैला ब्रांड की स्थापना की है और स्थानीय उत्पादों के लिए उत्पादों की मांग देश दुनियां में लगातार बढ़ती जा रही है और हमारे रोजमर्रा के जीवन को सुरक्षित व स्वस्थ बनाने में मानकीकरण अत्यंत आवश्यक है और दस हजार से अधिक स्कूलों में स्टेंडर्ड क्लब स्थापित किये गये है और जिनके माध्यम से बच्चों के बीच मानकों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो ने सौ प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के साथ एमओयू किये है और चार शिक्षण संस्थान उत्तराखंड से है। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो ग्राम पंचायत स्तर तक मानकों को पहुंचा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि भारतीय मानक अंतर्राष्ट्रीय स्तर व उससे बढ़कर हो और राज्य सरकार उच्चतम मानकों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्र छात्राओं का आहवान किया है कि हर क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता की हमें आदत बनानी चाहिए और डेली हैबिट में गुणवत्ता को शामिल किया जाना चाहिए आदत बनायेंगें तो हमारे उत्पाद वैश्विक मानक तय करेंगें और ब्यूरो हमारे देश को अपने वैश्विक मानकों की दौड़ में आगे बढायेंगें और सभी मिलकर वन नेशन वन स्टैडर्ड को नीति को अपनाकर गुणवत्ता संपन्न भारत का निर्माण करेंगें और उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को मानकीकरण के लिए योगदान देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY