दिल्ली में भी धामी की जय-जय

0
63

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। मुख्यमंत्री एक बडे स्टार प्रचारक के रूप में देश के अन्दर अपनी एक बडी पहचान बना चुके हैं और वह जिस अंदाज में भाजपा प्रत्याशियों के लिए रोड-शो और जन सभायें करने के लिए मैदान में उतरते हैं तो उसके बाद सडक से लेकर जनसभाओं में धामी की जय-जय के नारों से जब हवामण्डल में उसकी गूंज होती है तो उससे भाजपा हाईकमान को यकीन होता है कि उन्होंने उत्तराखण्ड की कमान एक ऐसे राजनेता के हाथों मे दे रखी है जो हर दिल को जीतने का हुनर रखता है। दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिस जज्बे के साथ वहां की जनता के मन में कमल खिलाने का संदेश दिया हुआ है उससे भाजपा हाईकमान को भी यह उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली की जनता कमल खिलाने के लिए बस मतदान का इंतजार कर रही है। देश के प्रधानमंत्री के सखा पुष्कर ने अपने आपको भाजपा के अन्दर एक स्टार प्रचारक के रूप में अपनी नई गद्दी संभाली है उससे उनका आने वाला भविष्य उजालों भरा नजर आ रहा है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होने जा रहे हैं और भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारक के रूप में वहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड-शो और प्रचार करने के लिए उतार रखा है। मुख्यमंत्री पिछले काफी दिनों से दिल्ली में प्रचार प्रसार का मोर्चा संभाले हुये हैं और वह आक्रामक रूप से दिल्ली में विपक्ष पर बडा प्रहार करते हुए वहां डबल इंजन की सरकार बनाने का संकल्प आम जनता को दिलाते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली की जनता को साफ संदेश दिया हुआ है कि मोदी सरकार दिल्ली के विकास को लेकर बडे संकल्प के साथ आगे बढ रही है और जब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो उसके बाद वहां विकास की जो एक नई गाथा लिखी जायेगी उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड प्रवासियों के मन में कमल खिलाने का लम्बे समय से संदेश देते आ रहे हैं और दिल्लीवासियों को भी वह संकल्प दिला रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए वह पांच फरवरी को कमल खिलाने के लिए मतदान करें जिसके बाद दिल्ली में विकास की गंगा बहेगी क्योकि वहां दस सालों से आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार की जो सीमायें लांघ दी थी उससे वहां का विकास रूक गया और सिर्फ हवाबाजी में ही आम आदमी पार्टी आम जनता को अपनी सरकार का विकास दिखाने के भ्रम में आगे बढती रही। वहीं दिल्ली में जहां पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रोड-शो और प्रचार के लिए आगे बढे वहां हर तरफ उनकी जय-जय होती हुई नजर आई।

LEAVE A REPLY