भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कांग्रेस ने किया काम

0
47

देहरादून/ चम्बा(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर भूमि चंबा व वीर गब्बर सिंह व श्रीदेव सुमन को याद करते हुए कहा है कि क्षेत्र के लिए विकास के लिए धनोला परिवार का जनसंघ से ही अभिन्न अंग रहा है। उन्होंने कहा कि कमल पर मोहर लगाकर चंबा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है और देश में भाजपा की सरकार है तो विकास तिगुनी गति से आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आये है तो उन्हें विश्वास हो गया कि अब भाजपा सौ प्रतिशत नहीं दो सौ प्रतिशत चंबा व टिहरी नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट जीतेंगें। उन्होंने सभी वार्ड मेम्बरों को जीताने के लिए उनका समर्थन करें। उन्होंने कहा कि बहानेबाजी बनाने वाले कांग्रेसियों को किसी भी दशा में वोट न दें।
यहां टिहरी जिले के चंबा, नई टिहरी से भाजपा प्रत्याशी सोभनी धनोला के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में अनेकों विकास के कार्य किये जा रहे है और शहरों से लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल व हवाई सेवा व इन्फ्रास्टकचर पर कार्य किये जा रहे है और हेली सेवा देवभूमि से शुरू की गई है और कनेक्टिविटी को बढावा दिया जा रहा है और पर्यटन के लिए बढावा दिया जा रहा है और चंबा में टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को 38वें राष्ट्रीय खेल डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा प्रदेश सरकार तीन सिलेंडर गरीबों को मुफ्त और दो सौ यूनिट फ्री बिजली प्रदान की जा रही है और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन, फूलों की खेती, होम स्टे, लखपति दीदी योजना आदि को संचालित किया जा रहे है और कई स्थानों पर सौर ऊर्जा के प्लांट लगाये गये है और प्रदेश में सख्त नकल कानून लागू किया गया है और 19 हजार से अधिक युवक व युवतियों को नियुक्तियां दी गई है और टिहरी जनपद से दस युवक व युवतियां कोई तहसीलदार बना है और कोई एसडीएम बना है।
उन्होंने कहा कि पहले नकल माफिया हावी थे और प्रतिभावान युवक व युवतियों का चयन नहीं होता था। उन्होंने कहा कि पहले पेपर लीक होता था और नकल माफियाओं से सांठगांठ करने वालों का चयन होता था लेकिन जबसे सख्त नकल कानून प्रदेश में लागू किया गया है तब से सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से हो रही है और खेती करके अपने बेटी बेटियों को पढाते थे और जिनका चयन नहीं हो पाता था तो उनके माता पिता के आंखों में आंसू आते थे और सौ से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि आज पारदर्शिता से परीक्षायें हो रही है। उन्होंने कहा कि यूसीसी का कानून, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण का कानून, लव जैहाद, लैंड जैहाद और अब थूक जैहाद के लिए ठोस कार्य किये गये है। उन्होंने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी के लिए बेहतर काम किये गये है और राज्य में एक सशक्त भू कानून लाने वाले है और भाजपा की सरकार राज्य को आगे बढाने के लिए काम कर रही है और दूसरी ओर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बढावा देने का काम किया है और हमेशा सनातन धर्म को बदनाम करने का काम किया है और तुष्टिकरण को बढावा दिया है और धारा 37० को खत्म किया है और कांग्रेस जो अपनी तुच्छ राजनीति के चक्कर में गरीबों की योजनाओं का विरोध करने में पीछे नहीं हट रही है और आपका वोट उत्तराखंड के विकास में सहायक बनेगा और कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी को निकाय चुनाव में जीतने नहीं देंगें।

LEAVE A REPLY