नगरपालिका चुनाव गर्माहट के बीच मौसम हुआ कूल-कूल

0
55

उत्तरकाशी(चिरंजीव सेमवाल)। आज उत्तरकाशी जिले में मौसम ने करवट ली। ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई वहीं निचले क्षेत्रों में नगर पंचायत और नगरपालिकाओं के चुनावी गर्माहट के बीच मौसम ठंडा हो गया है। जिले के बाराहाट (उत्तरकाशी) पुरोला पालिका, बड़कोट, चिन्यालीसौड़ और नगरपंचायत नौगांव, में गुनगुनी धूप के बीच चुनाव प्रचार चल रहा था। अब मौसम के खराब होने से सम्पर्क जनपद में शीतलहर की चपेट में हैं।
आज उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय तथा समस्त तहसील क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी वर्षा हो रही बादल लगे हैं। एवं गंगोत्री धाम, हर्षिल,यमुनोत्री धाम, जानकीचट्टी क्षेत्र में रात्रि से हल्की बर्फबारी हुई है। गौरतलब है कि मौसम वैज्ञानिकों ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई थी। उधर मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुसार राज्य के जनपदों में 25०० मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी होनें का अनुभव जताया था जो सही साबित हुआ। जिले भर में रविवार को बादल छाए रहे और ऊंचाई क्षेत्र गंगोत्री-यमुनोत्री हर्षिल, सरनौल, दयारा ,हरकीदून, आदि इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी रुक-रुक कर लगातार जारी है। मौसम ऐसा ही रहता है तो रात को और अधिक बर्फबारी की संभावना है।

LEAVE A REPLY