उत्तराखंड की संस्कृति अपने आप में विशिष्ट

0
50

देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह सम्मेलन कोई एक सामान्य कार्यकम नहीं है परस्पर सांस्कृतिक सामाजिक एवं भावनात्मक जुडाव का विशिष्ट महोत्सव है और यह शुरूआत इस वर्ष उत्तराखंड स्थापना के बाद पहली बार हुई है और इससे पहले इसी प्रकार का आयोजन पूरे देश भर के राज्यों में निवास करते है और नवम्बर माह में किया था और अपने अपने पैतृक स्थानों व अपनी मिट्टी से जुडऩे के लिए अपने कदम आगे बढाये है। यहां मसूरी रोड़ स्थित एक होटल में अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों विदेशों में मिलने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा और उनके मन में नई उर्जा का संचार हुआ है और देश दुनियां के कुछ स्थानों पर गया और जो प्रवासी है उन्होंने अपनी मेहनत लगन से उपलब्धि हासिल कर अपनी इज्जत बनाई है और उत्तराखंड की विरासत है जो हमारे से पहले वाले लोगों ने काम किया है और अच्छे से अच्छा काम किया है और इस सम्मेलन में विभिन्न देशों में साठ से अधिक प्रवासी आये है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन से निकलने वाला संदेश हजारों लाखों प्रवासी उत्तराखंडियों तक पहुंचेगा और यह साठ नहीं बल्कि सभी के प्रतिनिधि है और उन्हें यह संदेश पहुंचाने में सफल होगा और आप विदेशों में रहते है और उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढ रहा है और आपका पैतृक स्थान तेजी से आगे बढ रहा है और शिक्षा व चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में आगे बढ रहे है और सभी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और देवभूमि व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है और सभी का योगदान प्रेरणादायक है और जो पहचान बनाई विशिष्टता बनाई वह हमारे लिए भी प्रेरणादायक है ।
उन्होंने मार्गदर्शन का काम करेंगें विकसित व आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और देश दुनियां के लोगों के साथ संवाद किया और अनेकों सुझाव आये और सभी पर विचार विमर्श किया गया। देश के प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन उडीसा में किया गया और उसी के आसपास यह सम्मेलन रखा गया है और जो हमारी आकांक्षा है और वह हमें मिलना प्रारंभ हो गया है और उत्तराखंड की संस्कृति अपने आप में विशिष्ट है और अपनत्व की भावना होती है जो एक दूसरे को जोड़कर रखती है और हर एक व्यक्ति हम पर भरोसा करता है कि काम के भी पक्के होते है व व्यवहार में पक्के होते है। सबको सहेजने का काम करता है और इस दौरान जिस देश में गया वहां पर अपनापन देखा और वह उत्तराखंड से दूर है और वह अपनी मिटटी से जुडे रहते है और कई प्रवासी अपने गांव को गोद लेकर समर्पित होकर कार्य कर रहे है और यह प्रेरणादायी है और अपने गांव को गोद लेकर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे प्रवासी उत्तराखंडी है जो गांवों को गोद लेकर व्यापक स्तर पर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि महत्व यह है कि एक शुरूआत हुई है और सराहनीय प्रयासों में सरकार हरसंभव प्रयास करेगी और कैसे अपने गांव को गोद ले सकते है और इसके लिए प्रवासी प्रकोष्ठ भी गठित कर रहे है और हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 2०47 भारत का ेविकासित भारत बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प की पूर्ति के विदेशों मे ंरह रहे लोग काम कर रहे है और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हृदय में उत्तराखंड बसता है और जितनी भी समस्यायें होती है और जब भी प्रधानमंत्री के पास जाते है तो उन्होंने कभी भी निराश नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है और दिल्ली से देहरादून की दूरी ढाई घंटे में तय हो जायेगी और आदि कैलाश सहित गढवाल व कुमायूं के मार्गों में तेजी से काम हो रहा है और एम्स एक ऋषिकेश में एक कुमायूं में है और 125 किमी और 1०4 किमी का मार्ग सुरंग से है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले वह एक विधायक के रूप में घैस क्षेत्र से आये थे और बच्चों से पूछा कि कहां कहां जायेंगें तो उन्होंने कई नाम गिनाये और कहा कि हम रेल देखने जायेंगें और बहुत बच्चों व महिलाओं ने सामने से रेल नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी कोरिडोर भी राज्य को मिला है और लखवाड डैम पांच दशक तक नहीं बन पाया और प्रधानमंत्री ने लखवाड डैम का भी शिलान्यास किया गया और हल्द्वानी रूद्रपुर नैनीताल क्षेत्र के लिए जमरानी बांध का काम भी पांच छह दशक से लटका रहा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह बांध स्वीकृत हो गया है और सौंग नदी में डैम भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर कई निर्माण कार्यों को स्वीकृत किया गया है क्योंकि प्रधानमंत्री के हृदय में उत्तराखंड बसता है। उन्होंने कहा कि दून का हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मानसखंड माला मिशन, हर जिले में मेडिकल कालेज का निर्माण किया जा रहा है और उत्तराखंड भारत का पहला राज्य बन गया है जहां हैली सेवा शुरू की गई है और इसके साथ टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में तेजी के साथ विकास के कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यूसीसी को इसी माह लागू किया जायेगा और यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।
उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगें और पलायन के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बाहर से लोग अपने घरों को वापस लौटे है और अपने क्षेत्र में ही रोजगार कर रहे है। उन्होंने कहा कि होम स्टे में राज्य आगे बढ रहा है लोग इस दिशा में बड़ा महत्व दे रहे है और रूद्रप्रयाग जिले में कई होम स्टे बने है और लखपति दीदी योजना को उत्तराखंड में तेजी से आगे बढा रहे है और मातृशक्ति का जीवन कठिन होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लखपति दीदी योजना में काम किया है और एक लाख महिलायें लखपति दीदी बन गई है। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पाद देश दुनियां में डिमांड हो रही है और मल्टी नेशनल कंपनियों से बेहतर उत्पाद उत्तराखंड में बन रहे है और हाउस ऑफ हिमालयाज के माध्यम से इस दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है और नीति आयोग की रैकिंग में पहले स्थान पर आ गये है और पर्यटन अर्थव्यवस्था का मजबूत करने का काम कर रहे है और बद्रीनाथ का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन यात्रा का काम भी राज्य में शुरू कर दिया है और यह भी हमारी आर्थिकी को मजबूत करने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी निमंत्रण दिया है और उत्तराखंड को वैडिंग डेस्टिनेशन के रूप में अनेक आयोजन हो रहे है और तेजी से काम कर रहे है और फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में यहां पर काम हो रहा है और प्रदेश के अंदर कठोर एवं ऐतिहासिक निर्णय लिया है और देश का सख्त नकल कानून लागू किया गया है और धर्मांतरण के खिलाफ भी सख्त कानून बनाया गया है और जिससे मूल स्वरूप बना रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लैंड जैहाद, लव जैहाद एवं थूक जैहाद के लिए ठोस कदम उठाये है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी जन्मभूमि के प्रति गहरा लगाव रखते है और विकास में गहरी रूचि रहती है और सभी लोग पूरी तरह से अपडेट है और भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते है तो प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ का गठन किया है जिससे निरंतर संवाद कर सके। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं प्रवासी उत्तराखंडी बडी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक किशोर उपाध्याय, मुख्य सचिव राधा रतूडी, आनंद वर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, पूर्व डीजीपी अनिल रतूडी सहित अनेक अधिकारी एवं प्रवासी उत्तराखंडी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY