देहरादून/ चमोली(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और सनातन को बदनाम करने का पाप किया और कांग्रेस के पास किसी प्रकार की कोई नीति नहीं है और किसी भी प्रकार से निकाय चुनाव जीतते है और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू करेगी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताना नहीं है और क्षेत्र के विकास के बारे में क्या बात करेंगें की अरे भाई हम जीत तो गये हम काम कैसे करेंगें न देश में न ही प्रदेश में सरकार नहीं है हम कुछ नहीं कर सकते है जो कांग्रेस पार्टी नीचे गिर चुकी है और जनता के लिए जो योजनायें लागू की जा रही है उनका विरोध कर रहे है।
यहां नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत कर्णप्रयाग एवं गौचर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं के लिए 3० प्रतिशत का आरक्षण लागू किया और आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण दिया है और इसलिए कांग्रेस दु:खी है और बुर्जुग दम्पत्तियों को पेंशन लागू कर दी गई और पांच सौ वर्षों से भगवान राम का अयोध्या में राम मंदिर बनाया तो कांग्रेस को इसका दु:ख है और कश्मीर में धारा 37० को समाप्त कर दिया गया और तीन तलाक को लागू किया गया और आखिर क्यों कांग्रेस के लोग निकाय चुनाव में तरह तरह की बाधाये पहुंचाने का काम कर रहे है और कांग्रेस के लोग कितनी भी बाधायें डाल दें लेकिन जीत भाजपा प्रत्याशियों की होगी और 23 जनवरी को कमल के निशान पर वोट देकर सभी को भारी मतों से विजयी बनायें और त्रिपल इंजन लगायेंगें और निकाय चुनाव में भाजपा को ही विजयी बनायेंगें और त्रिपल इंजन की सरकार बनायेंगें और जनता से सवाल किया और दो इंजन आपने लगा दिये और अब त्रिपल इंजन लगाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इसी महीने यूसीसी को लागू किया जायेगा और धर्मान्तरण पर सख्त कानून लागू किया गया है और अतिक्रमण को लेकर सरकार सख्त है। उन्हांने कहा कि जल्द ही प्रदेश में सशक्त भू कानून को लागू किया जायेगा और मां अलकनंदा व पिंडर में आकर अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है और सभी के उत्साह ने सर्दी में भी गर्मी पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि वह निकाय चुनाव में सभी का आशीर्वाद लेने आये है और प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और उनके शिव रूपी शब्द थे और प्रदेश सरकार विकास को गति देने का काम किया जा रहा है और बद्रीनाथ में मास्टर प्लान का काम चल रहा है और केदारनाथ में तेजी के काम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दो
घंटे में ऋषिकेश पहुंचा जायेगा और हैली एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ कर दी गई है और कठिन से कठिन स्थानों से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जायेगा और वर्ष 2०26 तक पहले चरण का कार्य पूरा होने पर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को शुरू कर दिया जायेगा और यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होगा और इससे समृद्धि आयेगी और रोजगार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश व रोजगार के क्षेत्र में योजनाओं को बढावा दिया जा रहा है जिससे बेरोजगारों को अपने ही क्षेत्र में कार्य कर सकेंगें। उन्होंने कहा कि भू घंसाव हो रहा है लेकिन यहां के लोगों को विस्थापित किया जायेगा और प्रधानमंत्री ने राज्य
में विकास का महायज्ञ चल रहा है और जो कानून बना रहे है और वह पूरे देश में उदाहरण बन रहे है और नकल का सख्त कानून लागू किया और सौ से ज्यादा माफियाओं को जेल भेजा गया है और यहां तक 19 हजार युवक युवतियों को पारदर्शिता के साथ नौकरियां प्रदान की गई और पहले नकल माफियाओं के साथ साठगांठ करने वाले का चयन होता था और सख्त नकल कानून से एक साथ चार चार परीक्षाओं में चयन हो रहे है।
उन्होंने कहा कि सख्त धर्मांतरण का कानून, दंगारोधी का कानून और लैंड जैहाद, लव जैहाद व थूक जैहाद के लिए सख्त कार्यवाही की जा रही है और देश में समान नागरिक संहिता का कानून होना चाहिए और समान नागरिक लागू करना और यह विधेयक के रूप में लागू हो गई है और बाहर से जमीन खरीदने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और जो उल्लंघन करेगा उनकी जमीनों को सरकार में निहित करने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप सख्त भू कानून का लागू किया जायेगा और इसकी प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाना है। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।