बनबसा में धामी का वैलकम

0
60

संवाददाता
चम्पावत। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर जनमानस के मन में एक उमंग की जो नई किरण दौड रही है उसको देखते हुए मुख्यमंत्री को यह विश्वास है कि निकाय और पंचायत चुनाव में जनमानस कमल खिलाने के लिए हर तरफ तैयार खडा है और उसे बस चुनाव के दिन का इंतजार है। मुख्यमंत्री को लेकर जनमानस में कितना जोश उमड रहा है इसलिए अक्स आज उस समय देखने को मिला जब मुख्यमंत्री टनकपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे तो बनबसा में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जोरदार वैलकम किया और उन पर पुष्प वर्षा करते हुए साफ संदेश दिया कि सीएम साहब जनमानस आपके साथ खडा है और इस चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को कोई नहीं रोक पायेगा। जनमानस का यह उत्साह और प्रेम देखकर मुख्यमंत्री खूब गदगद हुये और उन्होंने वहां मौजूद जनमानस को विश्वास दिलाया कि सरकार हमेशा उनके साथ खडी है।
आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब टनकपुर में चेयरमैन पद के उम्मीदवार विपिन कुमार के पक्ष में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहे थे तो चम्पावत के बनबसा में उनका स्वागत करने के लिए काफी संख्या में लोग और महिलायें खडी थी। जनमानस में इतना उत्साह था कि किसी ने अपने हाथ में फूल की माला ले रखी थी तो किसी ने अपने हाथों में गुलाब की पंखडियां ले रखी थी। मुख्यमंत्री का काफिला जब उनके सामने रूका तो जनमानस के चेहरे गुलजार हो गये और मातृशक्ति ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया कि मुख्यमंत्री जिस रूप में सरकार चला रहे हैं उससे राज्य के अन्दर निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को कोई नहीं रोक पायेगा।

LEAVE A REPLY