तीनों सरकारें मिलकर कार्य करेगी तो बढ़ेगा विकास

0
62

टनकपुर(संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पूर्णागिरी का स्थान टनकपुर जब भी आते है तो उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है और मां पूर्णागिरी व मां शारदा का हमेशा आशीर्वाद रहा है और जब वह पढ़ते थे तो मां शारदा में दोपहर बारह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खूब गोते लगाये है। उन्होंने कहा कि मां शारदा के सानिध्य में रहकर वह बड़े हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है और देश के अंदर अनेक अनेक क्षेत्रों में अग्रणी राज्य हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी देश व प्रदेश में मिलकर डबल इंजन की सरकार है और तीसरा इंजन निकाय का इंजन है और भाजपा की निकाय की सरकार बनेगी और तीनों सरकारें मिलकर कार्य करेगी तो विकास और तेजी से बढ़ेगा।
यहां टनकपुर में नगर पालिका टनकपुर से भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी विपिन कुमार के पक्ष में आयोजित प्रबुद्धजनों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश व उत्तराखंड निरंतर आगे बढ रहा है और नीति आयोग के विकास के आंकलन में हमारा राज्य उत्तराखंड पहले स्थान पर आया है। उन्होंने कहा कि यह सब मां पूर्णागिरी व मां शारदा के आशीर्वाद से यह काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है और स्टार्टअप के क्षेत्र में नौजवान युवाओं को प्रशिक्षण से जोडऩे में अब हम लीडर की श्रेणी में आ गये है और पिछले वर्ष इन्वेटर समिट किया था जिसमें तीन लाख 54 हजार करोड के एमओयू हुए और उसमें से 8० हजार करोड की ग्राउंडिंग पर कार्य शुरू हो गया है और देश दुनिया से आकर लोग यहां निवेश करें और रोजगार सृजन करें। उन्होंने कहा कि रोजागर के क्षेत्र में काम कर रहे है और बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए कार्य कर रहे है और पिछले तीन सालों में 19 हजार से ज्यादा युवक युवतियों को रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चुने गये इंस्टीटयूट से पीसीएस का परिणाम निकला है जिसमें उत्तराखंड के सबसे अधिक युवक व युवतियों का चयन हुआ है और राज्य के सभी जिलों से चयनित हुए है और टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पौडी, हरिद्वार और टनकपुर सहित सभी जिलों से चयनित हुए है।
उन्होंने कहा कि पहले पेपर लीक होता था और नकल माफियाओं से सांठगांठ करने वालों का चयन होता था लेकिन जबसे सख्त नकल कानून प्रदेश में लागू किया गया है तब से सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से हो रही है और खेती करके अपने बेटी बेटियों को पढाते थे और जिनका चयन नहीं हो पाता था तो उनके माता पिता के आंखों में आंसू आते थे और प्रदेश की राजधानी में कुछ लोगों ने धरना प्रदर्शन करने का काम किया गया और सरकार के खिलाफ भी धरना प्रदर्शन किये गये और जनता का हाथ हमारी पीठ पर था और सौ से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कि नकल का खेल बंद हो गया है और प्रदेश के अंदर सख्त नकल का कानून लेकर आये है। उन्होंने कहा कि नौ नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया था कि इस नकल कानून पर चर्चा की और कहा कि यह कानून देश के लिए एक नजीर बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य विकास और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और देवभूमि उत्तराखंड के ऐसे नागरिक बनने जा रहे है कि देश के अंदर रहने वाले सभी लोगों के लिए एक समान कानून बनना चाहिए और संविधान में इसका प्रावधान बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इसी महीने यूसीसी को लागू किया जायेगा और धर्मान्तरण पर कानून, अतिक्रमण को लेकर सख्त है। उन्होंने कहा कि सिल्क्यारा टनल के अंदर से बचाव अभियान चलाया गया और देश में अलग से देवभूमि की छवि को बनाया है और प्रवासी भी कह रहे है कि उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है और सांस्कृतिक परिवेश को बढावा दिया जा रहा है और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गंगा का कोरिडोर बनाने वाले है और टनकपुर में प्रत्येक वर्ष मां पूर्णागिरी के दर्शन करने के लिए शारदा कोरिडोर बनाया जायेगा और यहां पर अनेक काम चल रहे है।
उन्होंने कहा कि शारदा रिवर फ्रंट की आधारशिला रख दी गई है और हजारों करोड रूपये का प्रोजेक्ट है और डीपीआर तैयार की जा रही है और सभी प्रकार की व्यवस्थायें की जायेगी और मां शारदा में स्नान करने का अवसर होगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और चार धाम की तर्ज पर शीतकालीन यात्रा को शुरू किया जायेगा और प्रधानमंत्री आदि कैलाश आये और टनकपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग, रोडवेज का आईएसबीटी बस अड्डा बनाने जा रहे है और तेजी से काम हो रहा है और टनकपुर की सड़कों के निर्माण के लिए दस करोड की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यहां पर अनेक काम है और उन पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में आपने मुझे आशीर्वाद दिया और डबल इंजन की सरकार बन गई और नई नई योजनायें आ रही है और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर आये और यहां पर उन्होंने अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन है और तीसरा इंजन निकाय का इंजन है और निकाय की सरकार तीनों सरकार मिलकर कार्य करेंगें तो विकास और तेजी से बढ़ेगा और मां शारदा का तट धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है और इसका अपना महत्व है और राष्ट्रीय खेल हो रहे है और देशभर से दस हजार से अधिक खिलाड़ी आ रहे है और 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन देहरादून में करेंगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक काम हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगर निगम, निकायों, जिला मुख्यालयों और दिल्ली के चुनाव में प्रचार में भाग लेना है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाना है। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY