देहरादून(संवाददाता)। 2०24 का साल धामी के नाम रहा और उन्होंने 365 दिन जिस दबंगता और निडरता के साथ अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों केे पीछे पहुंचाने का ऑपरेशन चलाया उससे 365 दिन राज्यभर में धामी नाम की गूंज फिजाओं में गूंजती रही। मुख्यमंत्री ने सालभर हर जिले मे दस्तक देकर वहां विकास की उडान उडने का जो आईना आवाम को दिखाया उससे वहां की जनता हर दिन उन्हें अपना दिल अजीज मुख्यमंत्री मानती रही और यही कारण है कि फलावर रूप में आवाम के सामने हर समय आने वाले मुख्यमंत्री राजनीति के पहले पायदान पर राजनीतिक हीरो बन गये। 365 दिन भले ही मुख्यमंत्री की स्वच्छ राजनीति से आवाम गदगद दिखाई दिया हो लेकिन भाजपा के ही कुछ राजनेताओं ने हमेशा पर्दे के पीछे रहकर उन्हें अपने निशाने पर लेने मे कोई कसर नहीं छोडी लेकिन मुख्यमंत्री ने आवाम के बीच अपनी स्वच्छ राजनीति से लोकसभा और केदारनाथ उपचुनाव जीतकर यह साबित कर दिया कि वह आवाम के दिलों में राज करते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2०24 में उत्तराखण्ड को विकास की एक नई उडान पर ले जाने के लिए बडा संकल्प लिया था और इस संकल्प को पूरा करने के लिए वह रात-दिन एक करके उत्तराखण्ड को गुलजार करने के मिशन में आगे बढते चले गये। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्डवासियों के सामने स्वच्छता और पारदर्शिता से सरकार चलाने का जो दौर शुरू किया उससे राज्यवासी तो मुख्यमंत्री के कायल हो ही रखे हैं साथ में भाजपा हाईकमान से लेकर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी मुख्यमंत्री की स्वच्छता के साथ चलाई जा रही सरकार को लेकर उनकी खूब पीठ थपथपा रहे हैं। मुख्यमंत्री 2०24 में केन्द्र से उत्तराखण्ड के विकास की बडी-बडी योजनायें लेकर आये और उन्होने यह दिखा दिया कि आज उत्तराखण्ड विकास की राह पर जिस तेजी के साथ आगे बढ रहा है वह सब डबल इंजन सरकार की ही देन है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 365 दिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अपनी दहाड लगाई और उन्होंने भ्रष्टाचार और घोटाले करने वालों पर हमेशा अपनी नजरें टेढी की हुई हैं कि उनके कार्यकाल में सरकार तो सिर्फ स्वच्छता और पारदर्शिता से ही चलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार चलाने के लिए जो पैमाना बनाया हुआ है उससे भाजपा के छोटे बडे कार्यकर्ता भी काफी गदगद नजर आ रहे हैं और उनका मानना है कि आज राज्य में जो हर तरफ विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है उसके रचिता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही हैं। मुख्यमंत्री ने 2०24 में हुये लोकसभा चुनाव में अपनी राजनीति धमक दिखाकर जिस तरह से चुनावी रणभूमि में कांग्रेस को ढेर करते हुए पांचो लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को जीत का ताज पहनाया था उससे मुख्यमंत्री का दिल्ली में राजनीतिक कद उफान पर नजर आया था। मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर सरकार चलाने का जो सिलसिला शुरू कर रखा है वह आवाम को खूब रास आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों में रात्रि प्रवास का जो दौर शुरू किया उससे जनपदों की जनता मुख्यमंत्री की राजनीतिक सोच को लेकर हमेशा गदगद नजर आई। मुख्यमंत्री ने इस साल सदन के पटल पर यूसीसी को रखा और उसे कानून बनाने का जो उन्होंने साहस दिखाया उससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के दिग्गज राजनेताओं की आंखो के तारे बनते चले गये। मुख्यमंत्री के कार्यकाल में आज उत्तराखण्ड जिस नये विकास को लेकर आगे बढ चला है उससे साफ नजर आ रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तराखण्ड उस उडान पर आगे उड चलेगा जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी न की हो।