सज गया चुनावी रण

0
63

देहरादून(नगर संवाददाता)। नगर निकाय चुनाव का डंका बज गया है और भाजपा व कांग्रेस ने चुनावी रण जीतने के लिए अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। आज नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपना इकबाल दिखाया और उसके बाद उन्होंने नामांकन भर के चुनावी रण में अपनी अपनी जीत दर्ज करने का डंका बजा दिया। दोनों ही राजनैतिक दल के छत्रप राजधानी में अपने मेयर प्रत्याशी को जीत दिलाने के विजन पर आगे बढ़ गये है। इस दौरान नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है, और दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ से मेयर पद के लिए अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिये है। वहीं दूसरी ओर देहरादून नगर निकाय से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए खुली जीप में जुलूस निकाला और शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन किया।
यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं खासतौर पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इकटठा हुए और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान खास बात यह भी रही नामांकन के दौरान पुराने कांग्रसियों के साथ ही साथ युवा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी देखने को मिला और जिसमें एकजुटता कांग्रेसी खेमें में अरसे बाद नजर आई और यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका मतलब साफ है की भाजपा के लिए इस बार देहरादून मेयर पद का चुनाव आसान नहीं होने वाला हैं। वहीं राजनैतिक विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों ही पार्टियों के मेयर प्रत्याशियों के बीच इस बार दमदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने नामांकन के बाद कहा कि कांग्रेस ने उन पर जो भरोसा जताया है, और देहरादून की जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि महानगर का व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा और इसके लिए खाका तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर वीरेन्द्र पोखरियाल ने कहा कि वह देहरादून के महानगर के विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेंगें और हर वर्ग के लिए जी जान से काम करेंगें। उन्होंने कहा कि वह सभी वार्डों के विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करेंगें और जनता को साथ लेकर चला जायेगा। इस अवसर पर नामांकन जुलूस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, राजकुमार, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महानगर अध्यक्ष डाक्टर जसविन्दर सिंह गोगी, अमरजीत सिंह, राजेन्द्र शाह, संग्राम सिंह पुंडीर, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सुनीता प्रकाश, अभिनव थापर, मोहन काला सहित अनेकों कांग्रेसजन एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर भाजपा से मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए राजधानी के महानगर कार्यालय से जुलूस निकालकर अपना नामांकन किया और इससे पूर्व महानगर कार्यालय में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेयर पद के प्रत्याशी को अपना जीत का आशीर्वाद देते हुए नामांकन के लिए रवाना किया और मुख्यमंत्री के महानगर कार्यालय पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से मुख्यमंत्री स्वागत किया और मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं के बीच निकाय चुनाव में दमदार जीत के लिए दस्तक दी और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।
वहीं दूसरी ओर सौरभ थपलियाल एक कार्यकर्ता के दुपहिया वाहन में खड़े होकर नामांकन करने के लिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिये। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि महानगर का व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जो उन पर भरोसा जताया है, और देहरादून की जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्पण से उनकी जीत हर हाल में होगी और वह महानगर को आदर्श बनाने का काम करेंगें।
इस अवसर पर सैकडों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक नामांकन जुलूस में शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर आम आदमी पार्टी से मेयर का प्रत्याशी बनाये जाने पर रविन्द्र आनंद ने अपने समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंचकर नामांकन किया और महानगर का विकास करने की बात कही। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल ने भी अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर अपना नामांकन किया। इस अवसर पर उनके साथ अनेक कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY