उत्तराखण्ड में भाजपा की जीत के सरताज बने पुष्कर

0
20

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने राज्य मे पांचो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को बडी जीत दिलाकर अपनी दबंग राजनीति की धमक देशभर मे दिखा दी है। उत्तराखण्ड मे भाजपा को मिली जीत के सरताज पुष्कर बन गये हैं और मोदी टीम मे उनका राजनीतिक वजूद ऊफान पर है। मुख्यमंत्री इन दिनों दिल्ली मे हैं और वहां पर उन्हें उत्तराखण्ड की पांचो सीटों पर जीत के लिए बधाईयों का तांता लगा हुआ है। उत्तराखण्ड के राजनेताओं से लेकर गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष ने भी उत्तराखण्ड मे भाजपा की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई दी है और यह भी कहा है कि उनके नेतृत्व मे उत्तराखण्ड विकास की नई ऊंचाई पर उड रहा है। आज उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली मे केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री ने अजय टम्टा को नये दायित्व मिलने पर बधाई दी और कहा कि अजय टम्टा सदैव प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत रहे हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनका प्रशासनिक अनुभव व जनसेवा के प्रति समर्पण राज्य के विकास मे सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने अजय टम्टा का दिल खोलकर वैलकम किया और अपने हाथ से उन्हें मिठाई खिलाई तो अजय टम्टा भी भावविभोर हुये और उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधे पर अपना सिर रखकर जिस तरह का समर्पण भाव दिखाया उसे देखकर साफ लग गया कि अजय टम्टा अपनी जीत का सेहरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सिर पर बांध रहे हैं।
वहीं गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी ने भी उत्तराखण्ड सदन मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्हें उत्तराखण्ड की पांचो सीटों पर भाजपा को प्रचंड विजय दिलाने पर अपनी बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को देवभूमि उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पाद भेंट किये और शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया तथा उन्हें मिठाई भी खिलाई। उत्तराखण्ड मे भाजपा की प्रचंड जीत पर आज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने नई दिल्ली मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और राज्य मे भाजपा की प्रचंड जीत पर उन्हें अपनी बधाई दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजनीति के वो सुपर स्टार बन गये हैं जिनका देशभर मे राजनीतिक रूतबा बढा है और उसी के चलते उत्तराखण्ड मे भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर बडे-बडे राजनेता उनकी पीठ थपथपा चुके हैं।

LEAVE A REPLY