तो कांग्रेसी नेताओं की नजर में धामी ही ‘धाकड़ सीएम’

0
15

उत्तराखण्ड की सियासत में अपनी बडी धमक बना चुके राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजनीति के सुपर स्टार बनते हुए दिखाई दे रहे हैं और यही कारण है कि राज्य की जनता उन पर अभेद विश्वास कर उनके साथ चलने के लिए आगे खडी हुई है। मुख्यमंत्री ने छात्र राजनीति मे रहते हुए उत्तराखण्ड की सियासत को बहुत नजदीक से देखा है और उन्हें पता है कि उत्तराखण्ड की जनता का यही विजन है कि उनका उत्तराखण्ड पानी, बिजली, सड़क में नम्बर वन पायदान पर रहे। आवाम की सोच को नजदीक से परखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता चलाने के लिए सिर्फ पारदर्शी और स्वच्छता का लिबाज ओढ़ा और वह राज्यहित में जिस तरह से हर तरफ फैल रखे भ्रष्टाचार और घोटालों का अंत करने के लिए तेजी के साथ बडे-बडे फैसले लेने की उन्होंने जो दिलेरी दिखाई उसी का परिणाम है कि आज राज्य के अन्दर भ्रष्टाचार और घोटालो का वो शोर थम गया है जो शोर कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में उत्तराखण्ड से लेकर देशभर में मचा रहता था? मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में हमेशा विपक्ष को साथ लेकर चलने का जो हुनर दिखाया है उसी का परिणाम है कि आज आवाम से लेकर कांग्रेस के काफी नेता मुख्यमंत्री की स्वच्छ राजनीति के भवर मे अपने आपको कैद करने के लिए आगे आ चुके है। कांग्रेस के काफी नेताओं को इस बात का इल्म हो चला है कि मुख्यमंत्री ने जिस शैली से सरकार चलाने के लिए आवाम के सामने अपने आपको पेश किया हुआ है उसे देखते हुए यह लगने लगा है कि मुख्यमंत्री की सत्ता को एक लम्बे युग तक तो विपक्ष भेद नहीं पायेगी? राजनीति में अपना वजूद कायम रखने के लिए कांग्रेस के काफी नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ चलने मे ही अपना विश्वास दिखा रहे हैं और कांग्रेस के जो बडे-बडे नेता भाजपा में अपनी एंट्री करा चुके हैं 1द्मस्द्भ 1द्मह्ल स्रद्मड्ड35ह्यद्य स्रह्य द्ब2र्शं द्गड्ड=द्मद्ध द्घठ्ठह्वह्य’द्म 135शद्म4 ह्वह्य ॥द्मद्ध ॥द्मद्मह्लद्बद्म स्रद्म ठ्ठद्मद्गह्व स्नद्मद्मद्ग द्घ4;द्म्र ड्ढद्यह्य देखकर साफ झलक रहा है कि इन नेताओं को अब कांग्रेस में अपना राजनीतिक भविष्य दूर-दूर तक सम्भवत: नजर नहीं आ रहा था? उत्तराखण्ड की सियासत मे एक बडा नाम बन चुके पुष्कर सिंह धामी ने यह साबित कर दिया है कि सत्ता अगर जीरो टॉलरेंस के तहत सरकार चलाई जाये तो आवाम का मन कोई नहीं बदल सकता? मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड हित में जो बडे-बडे फैसले लिये और उन दिग्गजो को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जिनकी पूर्व सरकारों में तूती बोलती थी उसे देखकर राज्य की जनता मुख्यमंत्री की कायल हो गई है और आज मुख्यमंत्री की एक आवाज पर जिस तरह से उनकी जनसभाओं में भीड का जनसैलाब उमडता आ रहा है उससे विपक्ष के काफी नेताओं को अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर ंिचताये होने लगी है और उनकी चिंताये इसलिए भी ज्यादा बडी हुई है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो साल के कार्यकाल में उन पर भ्रष्टाचार और घोटाले का एक भी दाग नहीं लग पाया है और राज्यभर में अफसरों ने सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के दानव का अंत करने का जो सिलसिला शुरू किया हुआ है उसी का परिणाम है कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी इंसान से रिश्वत की मांग करने का दुसाहस करने के लिए आगे आता है तो वह विजिलेंस के शिकंजे में फंसकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाता है। आज उत्तराखण्ड में कांग्रेस के काफी दिग्गज नेता जो कांग्रेस छोडकर भाजपा में अपनी एंट्री करा चुके हैं उन्हें भी अब उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धाकड मुख्यमंत्री नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY