सीएम धामी के आग्रह पर मायावती आश्रम आ रहे हैं प्रधानमंत्री
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें राज्य के अन्दर हर छोटे बडे फैसले लेने के लिए फ्रीहैंड कर रखा है और यही कारण है कि मुख्यमंत्री जब भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे तो वहां उन्हें प्रधानमंत्री की ओर से जो स्नेह दिया जाता है वह यह बताने के लिए काफी है कि प्रधानमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वच्छ सत्ता चलाने की कार्यशैली से बेहद खुश हैं और वह उत्तराखण्ड के विकास के लिए हर वो योजना मुख्यमंत्री की झोली में डाल रहे हैं जिससे उत्तराखण्ड का विकास तेजी के साथ होता चला जाये। मुख्यमंत्री ने जब भी प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड आने का न्यौता दिया तो प्रधानमंत्री ने उसे स्वीकार किया और अब एक बार फिर मुख्यमंत्री की मांग पर प्रधानमंत्री कुमांऊ मंडल में आ रहे हैं और उनके आगमन को लेकर जिस तरह से पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम में जो जोश देखने को मिल रहा है वह बताने के लिए काफी है कि वह प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किस तरह से गद्गद् हैं क्योंकि प्रधानमंत्री वहां आकर कुमांऊ के विकास के लिए इतनी बडी लकीर खींच सकते हैं जिसकी कल्पना भी कुमांऊ मंडल के लोग शायद नहीं कर रहे होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर विश्वास करते हैं, यह उन्होंने एक बार फिर जता दिया है। मुख्यमंत्री धामी के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी आगामी 11-12 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और चंपावत दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का चंपावत जिले के मायावती आश्रम में रुकने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार कुमाऊं में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरे में प्रधानमंत्री पिथौरागढ़, चंपावत जिलों समेत पूरे उत्तराखंड के लिए नई सौगातें दे सकते हैं। इसमें गंगोलीहाट, पाताल भुवनेश्वर, बेडीनाग को गुफा सर्किट में विकसित करने, आदि कैलाश, ओम पर्वत काली कॉरिडोर को स्वीकृति देने, थल केदार, पिथौरागढ़, चंडिका धूरा, असूस्यूला, टनकपुर से झूलाघाट तक रेलमार्ग निर्माण को स्वीकृति मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य कई घोषणाएं प्रधानमंत्री कर सकते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री सीमांत जिले पिथौरागढ़ के आदि कैलाश और नारायण आश्रम से पूरे विश्व को आध्यात्म और वैश्विक क्षेत्र में उभरती भारत की शक्ति का संदेश भी दे सकते हैं। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर क्षेत्र में संचार कनेक्टिविटी बेहतर कर दी गई है। सड़कों का भी कायाकल्प किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुमाऊ मंडल के दौरे को देखते हुए वहां की व्यवस्थाओं की सारी कमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाथों में ले रखी है और वह प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका भव्य स्वागत करने के लिए जिस रणनीति के तहत आगे आ रखे हैं उससे कुमांऊ मंडल के लोगों के मन में एक आशा की किरण जाग गई है कि अब उनका मंडल विकास की नई उडान भरने के लिए तैयार है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से बेहद लगाव संदेश दे रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब कुमांऊ मण्डल के दौरे पर आयेंगे तो वह वहां के विकास की एक नई बडी लकीर खींचने का ऐलान कर पुष्कर सरकार को और मजबूत करंेगे।