देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। मुख्यमंत्री लंदन से वापस दिल्ली आये और आज सुबह वह हैलीकॉप्टर से दून पहुंचे तो उनके वैलकम के लिए बन्नू स्कूल को सजाया गया था लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर मैदान में उतरा तो वहां जबरदस्त अव्यवस्था फैल गई और मुख्यमंत्री को फूलों के गुलदस्ते देने की होड़ में वहां का नजारा काफी डरावना नजर आया और सबसे डर वाली बात यह थी हैलीकॉप्टर की पंखुडियां भी घूम रही थी और इसी बीच पुलिस की सारी व्यवस्था को लांघते हुए काफी संख्या में नेताओं व कार्यकर्ताओं का हुजूम हैलीकॉप्टर के समीप तक पहुंच गया और इस अव्यवस्था को देखकर जनपद के पुलिस कप्तान काफी नाराज दिखाई दिये और उन्होंने इस अव्यवस्था की जांच एसपी सिटी को सौंपी है इससे यह साफ नजर आ रहा है कि इस अव्यवस्था पर कप्तान की गाज जिम्मेदार दरोगाओं पर गिरनी तय है।
यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लंदन से दिल्ली और वहां से दून लौटने पर सनातन धर्म इंटर कालेज बन्नू में भव्य स्तर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था और जैसे ही मुख्यमंत्री धामी का हैलीाकॉप्टर बन्नू स्कूल के मैदान में उतरा तो वहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम मंत्री और विधायक के साथ सीधे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर तक पहुंच गया और इससे वहां पर अव्यवस्था फैल गई और इस दौरान कुछ माह पूर्व केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर की पंखुडी से हुई घटना से किसी ने भी सबक नहीं लिया और वह मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हैलीकॉप्टर तक पहुंच गये। इस दौरान अव्यवस्था काफी बड़ी थी की हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी बंद भी नहीं हुए थे की कैबिनेट मंत्री व विधायकों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता वहां तक पहुंच गए । इस दौरान न तो पुलिस की व्यवस्था कड़ी दिखी दी और दूसरी ओर अनुशासन का दावा करने वाली पार्टी का कोई अनुशासन नहीं दिखाई दिया और इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी बेबस दिखाई दिये। इस दौरान इस अव्यवस्था के चलते कुछ माह पूर्व केदारनाथ धाम में हुई इस प्रकार की घटना से किसी ने भी कोई सबक नहीं लिया और गनीमत यह रही की इस अव्यवस्था के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस अव्यवस्था का संज्ञान जनपद के कप्तान अजय सिंह ने लिया और उन्होंने इस अव्यवस्था की जांच एसपी सिटी को सौंप दी है।