देहरादून(नगर संवाददाता)। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के पावन अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई उसके दीर्घायु जीवन के लिए विशेष प्रार्थना की गई ।
इस अवसर पर भारत पुन: विश्व गुरु और विकसित राष्ट्र बने इस मंगल भावना के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई और मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक विश्वकर्मा हैं जो मां भारती के पुनर्निर्माण के कार्यों में लगे हुए जहां मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बनने को है।
उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित संपूर्ण मन्दिरों का कायाकल्प हो रहा है और नया संसद भवन, भारत मंडपम, आदि बड़े बड़े कार्य किए जा रहे हैं, चंद्रयान तीन और सूर्ययान मिशन को जबरदस्त सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि जी 2० समिट के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व में भारत की क्षमता का लोहा संपूर्ण विश्व ने माना है। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में भारत एक नई ऊंचाई को छू रहा है और यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, लोगों को सशक्त बनाना और भारत को एक विकसित देश बनाना है। जब देश में गरीबी कम होती है तो मध्यम वर्ग की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का यह कालखंड भारत के भविष्य को गढ़ रहा है। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना करने वालों में अरविंद बडोनी, हर्षपति रयाल, वैभव जोशी सहित काफी भक्तजन उपस्थित रहे।