उत्तरकाशी(संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर गंगोत्री धाम में विशेष पूजा -अर्चना कर किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा कार्यकर्ता न के साथ गंगोत्री धाम में पीएम मोदी के जन्म दिन पर माँ गंगा की आरती की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु की कामना करते हुए उनके जीवन के साथ देश को उनका चीरकाल तक नेतृत्व प्रदान हो और भारत माँ विश्वगुरु की पदवी को पुन: प्राप्त हो एवं मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हो की कामना की गई । आरती में भाजपा नेता राजमोहन , मुकेश टम्टा, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल , सचिव सुरेश सेमवाल, राजेश सेमवाल एवं पुरोहित समाज मौजूद रहे हैं।