प्रमुख संवाददाता
देहरादून। डालनवाला के एमडीडीए कालोनी में अवैध रूप से संचालित मस्जिद परिसर को डीएम द्वारा सील करने के आदेश के बावजूद कोई कार्यवाही न होने से नाराज हिंदू जागरण मंच ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद का पुतला फंूका और चेतावनी दी कि यदि 19 सितम्बर तक एमडीडीए सचिव को निलम्बित नहीं किया गया तो 2० सितम्बर को मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। साथ ही यह भी घोषणा करता है कि हिन्दू जागरण मंच द्वारा उक्त अवैध मस्जिद सील होने तथा एमडीडीए सचिव के निलंबित होने तक यह आंदोलन चलेगा।
हिन्दू जागरण मंच ने आज लैंसडॉन चौक पर कैबिनेट मंत्री, शहरी विकास विभाग, प्रेम चंद अग्रवाल का पुतला फूंका। हिंदू जागरण मंच का कहना है कि डालनवाला स्थित एमडीडीए कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित मस्जिद परिसर को सील करने के आदेश डीएम द्वारा दिए गए थे जिसको रविवार के दिन अविधिक तौर पर एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा दरकिनार कर मस्जिद संचालक को एक सप्ताह का समय दे दिया गया था इसके बाद भी उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस विषय को लेकर पांच अगस्त से हो रहे आंदोलन के बाद भी संबंधित अधिकारी पर कोई कार्यवाही न होना यह दिखाता है कि उत्तराखण्ड में ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को किस स्तर तक संरक्षण प्राप्त है। यह विषय सिर्फ एक अधिकारी को हटाने का नहीं है बल्कि उत्तराखण्ड में अतिक्रमण के रूप में हो रहे लैंड जिहाद पर कार्यवाही को किस प्रकार भ्रष्ट अधिकारी धनोपाजर्न का अवसर बना रहे हैं यह उससे भी जुडा हुआ है। हिंदू जागरण मंच उत्तराखण्ड का कहना है कि उन्होंने पांच अगस्त को देहरादून में एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया का पुतला दहन व आठ अगस्त को पूरे प्रदेश में एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया का पुतला दहन और उन्नीस अगस्त को पूरे प्रांत में उत्तराखण्ड शासन का पुतला दहन व पच्चीस अगस्त को उत्तराखण्ड सचिवालय का घेराव तथा तीन सितम्बर को पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया था। उन्होंने कहा कि जिसकी प्रतिक्रिया सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अलगाववादी विचार रखने वाले सामाजिक संगठनों लोंगों व नेताओं द्वारा भी की गई थी। हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि प्रदेश में लैंड जिहाद का संचालन करने वाले लोगों व अलगाववादी शक्तियों का गठजोड स्पष्ट हुआ है और जिसको भ्रष्टाचार के कारण शासन व प्रशासन का समर्थन व सहयोग प्राप्त हो रहा है। ऐसे में दो देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करने वाला राज्य उत्तराखण्ड की आंतरिक सुरक्षा को चुनौती सुरक्षा प्रदान करने वाले से ही खडी हो रही है।
लैंड जिहाद पर कार्यवाही में भी ऐसी ही आपराधिक लापरवाही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बर्ती जा रही है और शासन-प्रशासन सरकार के विचारों के विरूद्व काम कर रहे हैं जिस पर सरकार मौन है। सरकार का प्रदेश व्यापी आदंोलन पर लगातार मौन रहना सरकार की निर्बलता को प्रदर्शित करता है। इस कारण हिंदू जागरण मंच उत्तराखण्ड यह घोषणा करता है कि यदि 19 सितम्बर तक एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया को निलम्बित नहीं किया गया तो 2० सितम्बर को मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। साथ ही यह भी घोषणा करता है कि हिन्दू जागरण मंच द्वारा उक्त अवैध मस्जिद सील होने तथा एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया के निलंबित होने तक यह आंदोलन चलेगा।