विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन

0
84

ऋषिकेश(संवाददाता)। संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के तत्वावधान में चार धाम यात्रा में ग्रीन कार्ड की छूट, ई पास एवं पोर्टल की बाध्यता समाप्त करने, तीर्थ यात्रियों की कोविड-19 जांच के आधार पर यात्रा की अनुमति देने, चेक पोस्ट पर वाहनों को परेशान ना करने एवं समस्त यात्रियों को धामों तक जाने की अनुमति प्रदान करने चालक परिचालकों को 2००० रुपये की आर्थिक सहायता अविलंब प्रदान करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश श्री अरविंद पांडे जी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सरकार को परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं का संज्ञान लेकर निराकरण करने हेतु सार्थक कदम उठाने होंगे। रावत ने चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार व परिवहन विभाग ने समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में सचिव विजेंद्र सिंह कंडारी, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डग, सरदार तनवीर सिंह, मोहनलाल ,नोवा टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, मीडिया प्रभारी अवतार भगत, टाटा सूमो जीप कमांडर के सचिव राधेश्याम व्यास, अशोक ब्रह्मचारी, कुलदीप धस्माना, सचिन गुरेजा, अतुल त्यागी, बलराम कश्यप, विजय राणा, मनजीत कोटवाल, गोपाल दत्त जुगलान, राजू शर्मा, ओमपाल, वीरेंद्र जोशी, चौहान का नाम क्या विजय चौहान, पूरण सिंह रावत आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY