दो अक्टूबर को आंदोलनकारी निकालेंगें न्याय यात्रा

0
76

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक पर बैठक आहूत की गई। बैठक में पिछले आठ वर्षों में 1० प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण न मिलने पर रोष व्यक्त किया गया।
राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा मुख्यमन्त्री की घोषणा के उपरान्त चिन्हीकरण व आश्रित की घोषणा पर धरने के उपरान्त जो शासनादेश जारी किया गया उसके के लिए मुख्यमन्त्री का आभार व्यक्त किया। आज राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व वेद प्रकाश ने कहा कि सरकार द्वारा जो शासनादेश जारी हुआ है उसके सर्वप्रथम सरकार को सम्मान परिषद के गठन के साथ ही चिन्हीकरण हेतु जिला स्तर पर कमेटियों का गठन करना होगा और जिलाधिकारियों को दो दो मीटिंग एक माह में करें ताकि सरकार के शासनादेश का लाभ राज्य आन्दोलनकारियों को तत्काल मिल सके। इस अवसर पर बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व द्वारिका बिष्ट ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारी पिछल आठ वर्ष से से 1० प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ नही ले पाऐ और उनकी उम्र निकलती जा रही है। राजभवन में पिछले छह वर्ष से हमारा 1० प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का एक्ट कैद करके रखा हुआ है। इस अवसर पर विक्रम भण्डारी व विकास रावत ने कहा कि सरकार शीघ्र ही 1० प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए शीघ्र अध्यादेश जारी करें साथ ही एक समान पेंशन पर तत्काल फैसला लें और गुमराह करने का कार्य बन्द करें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच का एक शिष्टमंडल शीघ्र मुख्य सचिव व जिलाधिकारी से शीघ्र वार्ता करेगा जबकि राजभवन व मुख्यमन्त्री से भी जल्द समय लेकर मूल बिन्दुओ पर वार्ता की जायेगी। इस अवसर पर बैठक में दो अक्टूबर को मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर पर्वतीय गांधी इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा तक न्याय यात्रा न्याय दो जवाब दो नारे के साथ शहीद स्मारक से घंटाघर तक निकाली जायेगी का प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया।
इस अवसर पर बैठक में मुख्यत: जगमोहन सिंह नेगी, वेद प्रकाश शर्मा, बलबीर नेगी, डी एस गुंसाई, विक्रम भण्डारी, रुकम पोखरियाल, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, विकास रावत, राजेश पान्थरी, गम्भीर मेवाड़, दिवाकर उनियाल, द्वारिका बिष्ट, सावित्री नेगी, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी ,बीरा भण्डारी, प्रभा नैथानी, प्रभात डंडरियाल, प्रेम सिंह नेगी, चन्द्र किरण राणा, गुलाब सिंह राणा, सुशील विरमानी, सुरेश कुमार, विशम्भर दत्त डोभाल, अरुणा थपलियाल, रामेश्वरी रावत, सुलोचना गुंसाई आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंच के संयोजक पूरण सिंह लिंगवाल ने किया। इस अवसर पर बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी मास्क लगाकर आये और उचित दूरी बनाये रखी गई।

LEAVE A REPLY