देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बौडाई ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड के युवाओं के लिये रोजगार की घोषणा कोरी, हवा हवाई तथा आधार हीन घोषणा है।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की यह घोषणा मात्र उत्तराखंड के भोले भाले युवाओं तथा जनता को धोखा देकर वोट लेने का चुनावी स्टंट है जबकि केजरीवाल को उत्तराखंड की जनता से कोई सरोकार नही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में केजरीवाल की घोषणा बेरोजगारों को मिलेगा 5००० प्रति माह बेरोजगारी भत्ता कोरी घोषणा है। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 16 लाख के आसपास बेरोजगार हैं, ऐंसे में हर माह लगभग 8 अरब के खर्च व साल भर में 96 अरब यानी 96०० करोड़ खर्च होंगे,जा ेकि यँहा की सरकार द्वारा दिया जाना झूठी व खोखली बात है । उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिन्ह 3०० यूनिट फ्री बिजली देना मतलब एक परिवार को 15०० प्रति माह देना है। उन्होंने कहा कि ऐंसे में साल भर में एक परिवार को 18००० रुपये की अनुमानित बिजली देने की बात की है, तो राज्य में कुल 468० करोड़ की बिजली फ्री साल भर में देंगे। दोनों घोषणाओं में अनुमानित 1428० करोड़ फ्री जनता को देने की झूठी घोषणा आम आदमी पार्टी द्वारा की जानी जनता से छलावा मात्र है। उन्होंने कहा कि जबकि उत्तराखंड सरकार द्वारा कुल बजट 57 हजार 432 करोड़ रुपये का पेश किया गया। इस प्रकार इतना पैसा केजरीवाल जी लाएंगे कंहा से यह प्रश्न जनता के समक्ष है।
उन्होंने कहा कि कितनी सरलता से आम आदमी पार्टी जनता को भ्रमित कर रही है जिसका पूरा किया जाना असम्भव है। इस प्रकार का रोजगार और बेरोजगारी भत्ता दिल्ली के युवाओं को तो आप पार्टी दे नही रही तो यँहा की जनता को कैसे दे सकती है।मात्र खोखले वायदे कर जनता का वोट हासिल करना चाहती है इसके अलावा यहां के जनता से आप पार्टी को कोई लेना देना नही है। उत्तराखंड का विकास किस प्रकार से हो सकता है इसकी कोई समझ आम आदमी पार्टी को नही है।