देहरादून(संवाददाता)। मानदेय में बढ़ोत्तरी सहित अन्य मांगों को लेकर आशाओं ने सचिवालय के पास पहुची तो पुलिस ने कुछ दूरी पर रोक लिया और उन्होंने वहीं प्रदर्शन कर धरना दिया और कहा कि जल्द ही सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं करती है तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। यहां उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे के नेतृत्व में आशाये सचिवालय के पास एक वैवाहिक स्थल पर पहुंची ओर वहां पर अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष शिवा दुबे ने कहा है कि आज 51वें दिन भी धरना प्रदर्शन को हो चुके है लेकिन आज तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो पाया है जिससे उनमें रोष है और जिससे वह आज सचिवालय के पास धरना देने पहुंची हे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व सीएमओ कार्यालय देहरादून तथा रायपुर प्रेम नगर हॉस्पिटल और सभी ब्लॉक के सीएचसी पीएससी पर धरना रहा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आशाओं की मांगों पर शीघ्र शासनादेश जारी करने के लिए 2० दिन का वक्त मांगा गया था लेकिन आज तक शासनादेश जारी नहीं हो पाया है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व आशा वर्कर कि सीएमओ कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने सभी संबोधित किया। इस अवसर पर धरने व प्रदर्शन में शिवा दुबे प्रांतीय अध्यक्ष, कलावती चंदोला उपाध्यक्ष, रजनी पवार, प्रीति रस्तोगी, नीलम, अनीता अरोड़ा, जीवन, सीमा, गीता पाल, रत्ना देवी, शिव कुमारी, अनिता पाल सरिता, संगीता पाल, शोभा देवी, बबीता शर्मा, कलावती चंदोला आदि आशायें शामिल रहे।