बादल फटने से ग्राम जुम्मा में सात लोग लापता

0
109

देहरादून(संवाददाता)। गत रात्रि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से प्रारंभिक सूचना अनुसार गांव के जामुनी तोक में लगभग पांच तथा सिरौउडय़ार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने तथा लगभग सात व्यक्तियों क लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है तथा ०3 के शव स्थानीय लोगो द्वारा किये गए बरामद, शेष लोगो की सर्चिंग में जुटी हुई एसडीआरएफ मौके पर पहुंची है।
यहां उक्त घटना के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही ैक्त्थ् की एक टीम धारचूला से स्थानीय पुलिस टीम व राजस्व पुलिस के साथ तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचे साथ ही पोस्ट अस्कोट से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम डीएम पिथौरागढ के साथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से घटनास्थल हेतु रवाना हुए है। उक्त घटना में जामुनी तोक( ग्राम जुम्मा) में 3 बालिकाएं जिनकी उम्र क्रमश: 18 वर्ष ,15 वर्ष व एक छोटी बच्ची के शव स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ही बरामद कर लिए गए थे, एक महिला व पुरुष अभी भी लापता है जिनकी खोजबीन ,द्यरूद्ध1द्मद्भ,द्बक्त रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार की जा रही है तथा दूसरे तोक में जिसका नाम सुवाधार है, एक बुजुर्ग महिला व एक युवती भी लापता है जिसकी खोजबीन भी एसडीआरएफ जवानों द्वारा की जा रही है।
उत्तराखण्ड में मॉनसूनी कहर खत्म होने का नाम नही ले रहा है। प्रकृति अपना रौद्र रूप नित नए दिन नई आफतों के रूप में दिखा रही है। कहीं भूस्खलन तो कहीं बादल फटने की घटनाएं, तो कहीं गांव घरों में घुसता बरसाती नालों को मलबा व पानी। मानवजीवन की मानो कमर ही तोड़ दी है।

LEAVE A REPLY