रायपुर विधानसभा में कांग्रेस ने लगाई भाजपा के गढ़ में सेंंध

0
115

देहरादून(संवाददाता)। वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पृष्ठभूमि के बडे नेता महेन्द्र प्रताप सिंह नेगी गुरूजी अपने समर्थकों के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की विधिवत शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप सिंह नेगी गुरूजी के कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा के गढ़ में एक बड़ी सेंध लगाई है और इस अवसर पर कार्यक्रम में लोगों को हुजूम उमडा।
यहां रायपुर स्थित थानों मार्ग पर अपोजिट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ओएसिस स्कूल वाली गली में शारदा स्कूल के ऑपोजिट में हुए कार्यक्रम में आरएसएस से जुडे हुए महेन्द्र प्रताप सिंह नेगी गुरूजी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि उन्होंने कभी भी भाजपा की सदस्यता नहीं ली थी और केवल आरएसएस से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि अब वह कांग्रेस की रीति व नीति पर चलकर क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगें।
इस अवसर पर बताया गया कि वरिष्ठतम आरएसएस नेता पिछले लगभग तीन दशकों से संघ, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जैसे दलों से जुडे रहे हैं, उनके पास इन संगठनों के प्रदेश स्तर के बडे दायित्व रहे हैं। राज्य निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा चुके हिन्दुवादी नेता जनता के बुनियादी सवालों पर भी कई बार सत्याग्रह कर जेल जा चुके हैं। इस अवसर पर बताया गया कि राममन्दिर आन्दोलन के दौरान देश के पहले कारसेवा जत्थे में इनको शामिल किया गया था, इस जत्थे में देशभर से कुल 1०० कारसेवक थे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि गुरूजी के कांग्रेस में शामिल होने से रायपुर विधानसभा में कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 2०22 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस सीट पर लाभ मिलेगा और यहां पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के चलते हुए आज महंगाई चरम पर है और भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार महंगाई को नियुत्रित करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस समारोह में कांग्रेस चुनाव अभियान संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा महरा दसौनी, संजय किशोर, शीशपाल सिंह, राजकुमार जायसवाल शामिल रहे।

LEAVE A REPLY