मुख्यमंत्री को महापौर ने सौंपा ज्ञापन

0
124

ऋषिकेश (संवाददाता)। नगर निगम से सटे विकास से वंचित क्षेत्रों को नगर निगम में सम्मिलित कराए जाने की मांग को लेकर महापौर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी को महापौर अनिता ममगाई द्वारा कृष्णा नगर कालौनी, खांड गांव ,विस्थापित कालौनी, आम बाग आदि क्षेत्रों को नगर निगम में सम्मिलित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सीएम से हुई भेंटवार्ता के दौरान मेयर ने इस संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह.रावत द्वारा की गई घोषणा की जानकारी भी उन्हें दी।महापौर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि निगम से सटे वीरपुरखुर्द, वीरभद्र, मीरा नगर, बीस बीघा क्षेत्र नगर निगम में सम्मिलित हैं और कृष्णा नगर कॉलोनी तथा आइडीपीएल क्षेत्र प्रस्तावित है। इन क्षेत्रों में नगर निगम निरंतर सफाई व्यवस्था के साथ अन्य विकास कार्य कर रहा है। इसी तरह पिछले 18 वर्षों से टिहरी विस्थापित क्षेत्र में ग्रामीण निवास कर रहे हैं कितु अभी तक यह ना तो इसे राजस्व ग्राम घोषित किया गया है और न ही इसे नगर निगम में शामिल किया गया है, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ। साथ ही, केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रहा है। लोग उपेक्षित हैं उन्हें बिजली, पानी जैसी मौलिक सुविधाओं के लिए भी दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। आमबाग क्षेत्रवासी भी इन्हीं समस्याओं से दोचार हैं। मुख्यमंत्री द्वारा तमाम भारती घोष सुनने के पश्चात महापौर को इस संदर्भ में उचित कारवाई का आश्वासन दिया गया है। महापौर के साथ मुख्यमंत्री सेेे मिलने वालों में डॉ बी एन तिवारी ,अशोक बेलवाल ,खुशहाल सिंह ,लाल बहादुर ,अक्षय कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY