सशक्त भू कानून लागू करने को किया विधानसभा कूच

0
113

देहरादून(संवाददाता)। राज्य स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू किये जाने सहित अन्य जन मुददों को लेकर विधानसभा कूच किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जैसे ही रिस्पना पुल के पास पहुंचे तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। यहां पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष देवेश्वर भटट के नेतृत्व में कार्यकर्ता छह नंबर पुलिस के पास इकटठा हुए और वहां से प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू किये जाने सहित अन्य जन मुददों को लेकर विधानसभा कूच किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जैसे ही रिस्पना पुल के पास पहुंचे तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। इस अवसर देवेश्वर भटट ने कहा कि यहां पर बाहरी लोगों ने जमीनों की व्यापक स्तर पर खरीद फरोख्त की है और जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू किये जाने की आवश्यकता है और सरकार को इसी सत्र में यह कानून पारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज तक एक मजबूत भू कानून इसलिए नहीं आ पाया क्योंकि इसकी पैरवी किसी ने इतनी मजबूती से नहीं की है और सभी ने अपने निजी फायदे देखे हैं, जिससे कि सरकार को लगे की भू कानून जरूरी है, दूसरी तरफ आज भू कानून की डोर युवाओं के हाथ में है, और भू कानून, जो उन्हें किसी भी हालत में चाहिए और यहां तक की युवा सरकार तक बदल सकते है, हमें एक मजबूत टीम की जरूरत है, जिसकी बुनियाद युवाओं के जोश और बड़ों के अनुभव पे खड़ी है तथा युवाओं को भी इसके लिए एकजुटता का परिचय देते हुए आगे आने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY