नियुक्ति की मांग को लेकर किया अद्र्धनग्न प्रदर्शन

0
90

देहरादून(संवाददाता)। प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शरीरिक शिक्षक व्यायाम के रूप में नियुक्ति प्रदान किये जाने की मांग को लेकर बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने राजधानी में रैली निकालकर विधानसभा कूच किया और जहां पर पुलिस से बैरीकैडिंग पर तीखी नोंकझोंक होने के बाद सभी धरने पर बैठ गये और इस दौरान उन्होंने अद्र्धनग्न प्रदर्शन भी किया।
यहां संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र पांडेय के नेतृत्व में प्रशिक्षित बेरोजगार भाजपा महानगर कार्यालय में इकटठा हुए ओर वहां से अपनी मांों के समाधान के लिए रैली निकालकर विधानसभा कूच किया और पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये और अद्र्धनग्न प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शरीरिक शिक्षक व्यायाम के रूप में नियुक्त् िप्रदान किये जाये और कक्षा छह से आठ में व्यायाम शिक्षक के रूप में नियुक्ति अनिवार्य की जाये। शारीरिक शिक्षा विषय को कक्षा एक से 12 तक अनिवार्य विषय बनाया जाये और उत्तराखंड राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगारों को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर आयु सीमा में तीन वर्ष ी छूट यानि 42 वर्ष से बढाकर 45 वर्ष किया जाये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए शीघ्र ही मांगों का निस्तारण किये जाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अनेकों प्रशिक्षित शामिल रहे।

LEAVE A REPLY