महंगाई चरम पर, लेकिन नहीं कर पा रहे नियंत्रित

0
103

देहरादून(संवाददाता)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा ने केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार लगातार झूठ बोलने का काम कर रही है और जनता के साथ किये गये वायदों को आज तक पूरा नहीं किया है और कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली भाजपा का ही देश से भाजपा मुक्त भारत शीघ्र ही हो जायेगा जिसका उन्होंने दावा किया है और कहा कि भाजपा ने राज्य में तीन मुख्यमंत्री बदल दियेऔर तीनों ही फेल हो गये, उन्हें जनता को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ें बेरोजगारी के प्रतिशत में देश में पहले स्थान पर है, और पलायन में काफी तेजी आई है।
यहां राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने साढ़े चार वर्ष के कुशासन में तीन मुख्यमंत्री बदल दिये और आखिरकार यह मुख्यमंत्री क्यों बदले इसका उन्हें जनता के बीच जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का अपमान है और इसका जनता करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि लगातार सुबह से लेकर शाम तक उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार कहा जा रहा है और नतीजा यह रहा है कि ट्रबल इंजन के ड्राइवर ही बदल दिये गये। उन्होंने कहा कि यह विफलताओं की स्वीकारोक्ति है और प्रदेश की जनता को इसका जवाब भाजपा को देना होगा। उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री कहां विफल हुए और इसका भी जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपाईयों ने भी कई वायदे किये लेकिन कोई काम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम जनता की आवाज को मीडिया के माध्यम से उठाने का है जिसे किया जा रहा और देश व प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और उत्तराखंड ने बेरोजगारी के रिकार्ड तोड दिये है और यहां देश में सबसे अधिक बेरोजगारी 14.2 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के पास कोई आंकडे नहीं है और कहते है कि आक्सीजन की कमी से कोविड में कोई मृत्यु ही नहीं हुई और रोजगार कार्यालयों में 78 लाख बेरोजगार पंजीकृत है और केवल आठ सौ को ही नौकरी मिल पाई है। यह शिक्षित नौजवानों के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि डा. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में कच्चे तेल 125 रूपये प्रति बैरल था और आज यही दाम आधे से भी कम है और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम भी आसमान छू रहे है और कई राज्यों में 1०० से पार चला गया है। रसोई गैस यूपीए के समय 414 रूपये थी और आज दुगनी से ज्यादा हो गई है। सरसों के तेल के दाम आज कहां तक पहुंच गया है इसका कौन जवाब देगा। उन्होंने कहा कि एक पार्टी विकास की बात करती है तो दूसरी पार्टी बांटने का काम करती है कि द्वेष कैसे फैले, यही इनका काम है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी विकास के मुददों पर चर्चा ही नहीं करती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में कई शहादतें हुई और महंगाई कैसे कम हो, पलायन पर रोक लगे, बेरोजगारी कम हो पर कोई चर्चा नहीं और पिछले पांच साल से यहां का पर्यटन पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातार झूठ बोल रहे है और जवाब स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मांग रहे है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपये आयेंगें, अच्छे दिन आयेंगें और अब कहां है यह वादा, इसका जवाब भी केन्द्र की भाजपा सरकार को देना होगा। उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस की निर्वाचित सरकार बनी लेकिन ठगी से भाजपा ने सरकार बना ली यह कैसा लोकतंत्र है और आने वाले समय में लोकतंत्र युक्त भारत बनाया जायेगा और भाजपा का देश से सफाया किया जायेगा। गोवा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की चुनाव में जमानत जब्त हो गई थी।
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वगी्रय पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय में 15० फ्लाईओवर बने थे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 151वां फ्लाईओवर गिना दे और नये अस्पताल व नये विद्यालय गिनाये, मेट्रो के अगले चरण गिनाये, जब किया ही नहीं तो क्या गिनायेंगें और फ्री बिजली देने का राग अलाप रहे है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर मोदी का धन्यवाद पर देश का मजाक उडाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बोर्ड भाजपा श्मशान घाट में लगाये जहां पर लोग अपने परिजनों व रिश्तेदारों के शव लेकर लाईन में खडे थे। उन्होंने कहा कि कोविड पर मौतों का भी जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दूत्व को महात्गा गांधी ने सिखाया और कांग्रेस उसी परम्परा का निर्वहन कर रही है और उनके सर्वधर्म सभा, वसुधैव कुटुम्बकम को समझते है। उन्होंने कहा कि 1925 जबसे संघ बना तो तब से देश को तोडने का काम किया जाता रहा है और रिमोर्ट नागपुर में ही होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 135 साल पुरानी पार्टी है और यहां पर एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का चलन है और आम सहमति से निर्णय लिया जाता है। उन्होंने यहां पर शराब के दाम कम कर दिये के सवाल पर कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता होगी और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व सरसों का तेल की अलग प्राथमिकता है और मंदिरों को सरकारी नियंत्रण में लेना पूर्णत: गलत है। आम सहमति से ही निर्णय लिये जाने चाहिए। इससे पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा को खुखरी भेंट कर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वार्ता में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापडी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, धीरेन्द्र प्रताप, गरिमा माहरा दसौनी, लालचन्द शर्मा, मोहन काला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY