भू-कानून लागू करने को यूकेडी का विधानसभा कूच

0
84

संवाददाता
देहरादून । प्रदेश में सशक्त भू-कानू लागू करने व मूल निवास की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच विधानसभा कूच किया और पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई ओर बाद में सभी वहीं बैरीकैडिंग पर धरने पर बैठ गये।
यहां दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व मे कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय कचहरी रोड़ पर इकटठा हुए और वहां से प्रिंस चौक, रेसकोर्स चौक, आराघर चौक, धर्मपुर चौक होते हुए एलआईसी बिल्डिंग होते हुए विधानसभा के लिए कूच किया, पुलिस प्रशासन द्वारा रिस्पना पुल बेरीकैडिंग लगाकर मे रैली को रोक दिया गया। इस अवसर पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये।
इस अवसर पर रैली को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य को हमने बड़े संघर्षो और शहादंतों के बदौलत मिला हैं, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य पुर्नगठन विधेयक मे 26 संसोधन जो राज्य विरोधी रहे हैं जिसमें आज भी उत्तर प्रदेश के हाथों राज्य कि संपत्ति पड़ी हैं, डबल इंजन कि सरकार होने के बावजूद परिषम्पतियों का बटवारा अधर मे लटका हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के बने इन 21वर्षों मे राज्य को भू माफियों के हवाले कर चुके हैं, बेहतशा राज्य कि जमीने बिक चुकी हैं, एक सशख्त भू कानून अभी ताक कोई सरकार नहीं बना पायी जिससे कि राज्य कि जमीनों को बाहरी लोगो से बचाया जाय सके, राज्य बनने के बाद मूल निवास और मूल निवासी कि पहचान नहीं हो पायी, उक्रांद मूलनिवास 195० लागू करने की मांग करते हैं। इस अवसर पर बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी को लेकर श्वेत पत्र जारी कर बेरोजगारी के आंकड़ों को सार्वजानिक करेंद्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी मे 1० प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए नया अध्यादेश लाये। अ
उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की समान पेंशन की मांग दल करता हैंद्य प्रशिक्षित बेरोजगारों को अविलम्ब रोजगार उपलब्ध कराया जाय, सरकारी रिक्त पदों की भर्तियों की मांग दल करता हैं, आगामी विधानसभा चुनाव मे उक्रांद अपनी सरकार बनाएंगी व राज्य की जो परिकल्पना की थी व शहीदों के स्वपनों का उत्तराखंड के लिए दृढ संकल्प हैं। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया और बाद में प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्मयंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर रैली मे दल मे पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बी डी रतूड़ी, मोहन काला, हरीश पाठक, सुरेन्द्र कुकरेती, शिवानंद चमोली, ओमी उनियाल, देवेंद्र कांडवाल, डी डी जोशी, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, आनंद सिलमाना, प्रताप कुंवर, किशन मेहता, प्रताप शाही, भानु जोशी, कुंदन सिंह बिष्ट, रविन्द्र वशिष्ठ, चौधरी विजेंद्र,मोहन उपाध्याय,विनीत सकलानी, विपिन रावत, केंद्रपाल तोपवाल,राजेंद्र नौटियाल, देवेंद्र रावत, सुरेश आर्य, सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY