अब कक्षा छह से 12 तक के स्कूल खुलेंगें एक अगस्त से

0
115

संवाददाता
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गई और आगामी एक अगस्त से कक्षा छह से 12 वीं कक्षा तक सभी स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। यहां सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि कोसानी को नगर पंचायत बनाने की मंजूरी दी गई है और 23 अगस्त से 27 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा, का निर्णय लिया गया। उन्होंन बताया कि उदीयमान छात्र जो एनडीए सीडीएस, यूपीईएस परीक्षा निकलने वाले हर छात्र को 5० हजार रूपये दिये जायेंगें और उत्तराखंड पीसीएस में निकालने वाले प्रथम 1०० छात्रों को भी 5० हजार रूपये आगे की तैयारी के लिए दिये जायेंगें। उन्होंने कहा कि पंत नगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर 6 माह के भीतर डीपीआर प्रस्तुत करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया को कहा गया है और श्रम विभाग की नियमावली में संशोधन किया गया है। रुद्रपुर हरिद्वार पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज के लिये बड़ी राहत दी गई है।
उन्होंने कहा कि वेतन , ऑफिस खर्च , पीए के वेतन के लिए प्रिंसिपल अब बजट निकाल सकते है, उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रिंसिपल ओर फाइनेंस कंट्रोलर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करके निकलते थे बजट और पर्यटन विभाग के राहत पैकेज में संशोधन किया गया और अब लगभग 198 करोड़ का पैकेज मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की गतिबिधियों के लिए यह पैकेज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वेतन विंसगति मामलो में सरकार गंभीर है और संस्तुतियों के लिए कमेटी बनाई गई है और जो अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि अधिकतम 3 माह के भीतर कमेटी को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में परिवहन निगम के कर्मचारियो के वेतन से जुड़ी याचिका पर जो निर्देश मिला , 51 करोड़ 24 लाख ( तीन माह का वेतन ) के प्रस्ताव को सीएम को अधिकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY