हिमाचल का 42० भागचन्द बड़कोट पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
115

उत्तरकाशी (चिरंजीव सेमवाल)। बड़कोट पुलिस ने रविवार को हिमाचल प्रदेश निवासी भागचंद 42० के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई करते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया है कि माह फरवारी 2०21 में वादी खजान सिंह पुत्र स्व० फतेह सिंह निवासी ग्राम सरनौल तह० बडकोट जिला उत्तरकाशी ने परगना मजिस्ट्रेट बडकोट के पास एक लिखित तहरीर दी जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह एक किसान है व बकरी पालन का व्यवसाय भी करता है वर्ष 2०19 में ग्राम झडम तह० जुब्बल शिमला हिमांचल प्रदेश निवासी भागचन्द पुत्र श्री तन्जुराम हाल निवासी न्यू मार्केट त्यूणी (दुकानदार) द्वारा उनसे 12167०० रु० की बकरियाँ खरीदी गई, जिसमें खरीददार द्वारा उन्हें सिर्फ 35०००० रु० ही दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के अपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं जिसके आधार पर इन पर स्थित घर आए भी बढ़ाई जा सकती है। बाद में खरीददार द्वारा उन्हें सिर्फ 8०००० रु० और भी दिये गये। खरीददार द्वारा उनके साथ फर्जी चौक देकर बार बार गुमराह किया जा रहा है। खरीददार द्वारा उनके साथ 7867०० रु की धोखाधडी की गई वह पैसे देने से इन्कार कर रहा है। मामला पुलिस के पास आते ही पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध 42० भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की छानबीन कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त अभियुक्त को रविवार को सनैल आराकोट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY