भ्रष्टाचार की सड़क!

0
91

स्वीटी अनेजा
लालकुआ। जीरो टॉलरेंस की सरकार के राज में भी भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि वर्षो बाद बने हाथीखाना सड़क निर्माण को हुऐ अभी 1 माह भी नहीं गुजरा था कि पहली बरसात में ही 19.०1 लाख रुपये की लागत से बनी इस सड़क की बखिया उधड़ गयी।जगह-जगह सड़क टूटने के चलते जर्जर हुए हाथीखाना मार्ग में एक बार फिर जलभराव होने लगा है। मात्र एक माह में ही सड़क उखडऩे से नाराज क्षेत्रवासियों ने उक्त सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि 25 एकड़, बंगाली कॉलोनी ,नगीना कॉलोनी, आइटीबीपी, इंडेन गैस प्लांट आदि क्षेत्रों को जोडऩे वाला प्रमुख हाथी खाना मार्ग जलभराव के चलते अक्सर ताल तलैया में तब्दील रहता था जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा जन आंदोलन कर उक्त सड़क निर्माण को लेकर कई बार भी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के आगे गुहार भी लगाई और आखिरकार जनता की जन भावनाओं को समझते हुए क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका में प्रदेश सरकार द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण के लिए 19.०1 लाख रुपये पास करवा दिए और राज्य योजना अन्तर्गत हाथीखाना से लेकर स्लीपर फैक्ट्री तक एस. डी. बी.सी.के द्वारा 19.०1 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग का निर्माण कराया गया परंतु अभी उक्त सड़क निर्माण को एक माह भी नहीं गुजरा था कि लाखों रुपए की लागत से बनी यह सड़क जगह जगह उधडऩे लग गई यही नहीं सड़क निर्माण के साथ-साथ दोनों और बनाई गई नालियां भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है। जहां निवास करने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की गई तथा ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया जिसके चलते उक्त मार्ग सीजन की एक बरसात भी नहीं झेल पाया काफी वर्षों के बाद बड़ी जद्दोजहद से बनी इस सड़क पर फिर से जलभराव होने लगा। लोगों का कहना है कि यदि सड़क इसी तरह जलभराव होता रहा तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जलमग्न हो जाएगी। ठेकेदार तो सड़क निर्माण के बाद विभाग से अपना पैसा लेकर चला जाएगा लेकिन परेशानी यहां के क्षेत्रवासियों के लोगों को उठानी पड़ेगी उन्होंने सड़क निर्माण कार्य के दौरान किए गए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।

LEAVE A REPLY